गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए PM मोदी व CM पटेल ने डाला वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए PM मोदी व CM पटेल ने डाला वोटSocial Media

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए PM मोदी व CM भूपेंद्र पटेल ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग किया।

गुजरात, भारत। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं, ऐसे में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान केंद्र पर वोट डाल रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे।

रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में PM मोदी ने किया मतदान :

दरअसल, अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में अपना वोट डाला। साथ ही यहां उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में वोट डाला :

तो वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी शिलाज अनुपम स्कूल पहुंचकर वोट डाला है। मतदान किए जाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की और कहा कि, "आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करें।"

मतदान के बाद भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा:

मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान जरूर करे। बीजेपी ने जो गुजरात के लिए काम किया है तो सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें।

भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल

बता दें कि, गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे है ।उनमें अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर समेत 14 जिले भी शामिल है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ है।

तो वहीं, गुजरात चुनाव की वोटिंग के बीच कुछ सवाल भी उठ रहे है। इस दौरान गुजरात में कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर का बयान आया, जिसमें उन्होंने कहा कि, "हमारे उम्मीदवार कांति खराड़ी पर कल रात हमला किया गया और 3 घंटे तक उनका पता नहीं चला। हमने चुनाव आयोग को फोन किया, 1:30 बजे गांधीनगर पहुंचे और उन्हें वहां आने के लिए कहा। हमारे अन्य उम्मीदवारों की भी शिकायतें आ रही हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com