PM मोदी
PM मोदीRaj Express

PM मोदी कल पुणे को देंगे कई सौगात एवं लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से होंगे सम्‍मानित

PM नरेंद्र मोदी कल महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर है, इस दौरान वे यहां मेट्रो प्रोजेक्ट समेत कई और परियोजनाओं की सौगात देंगे एवं उन्‍हें कल राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

हाइलाइट्स :

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर

  • लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्‍मानित होंगे PM मोदी

  • लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता है PM मोदी

दिल्‍ली, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां मेट्रो प्रोजेक्ट समेत कई विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास की सौगात देंगे। साथ ही उन्‍हें कल लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महाराष्ट्र के पुणे दौरे के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी हुए बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीते दिन मंगलवार को यह कार्यक्रम होंगे-

  • PM मोदी 1 अगस्त को सुबह 11 बजे दगड़ूशेठ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

  • इसके बाद लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम में पहुंचेंगे

  • मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

  • विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

  • लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करेंगे।

  • पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) के तहत अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे।

  • पीसीएमसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1,280 से अधिक घरों को सौंपेंगे।

PM मोदी इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता :

तो वहीं, कार्यक्रम के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बता दें कि, हर साल 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक की पुण्य तिथि पर लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रस्तुत किया जाता है। PM मोदी इस पुरस्कार के 41वें प्राप्तकर्ता होंगे। इससे पहले डॉ. शंकर दयाल शर्मा, प्रणब मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, एनआर नारायण मूर्ति, ई श्रीधरन जैसे दिग्गजों के सामने प्रस्तुत किया जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com