G20 अध्यक्षता ग्रहण करने पर PM मोदी के खास विचार
G20 अध्यक्षता ग्रहण करने पर PM मोदी के खास विचारSocial Media

दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत का आज से नया अध्याय शुरू, G20 अध्यक्षता ग्रहण करने पर PM मोदी के खास विचार

भारत के जी20 अध्यक्षता ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत की जी-20 अध्यक्षता 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य की थीम से प्रेरित होकर एकता को और बढ़ावा देने के लिए काम करेगी।

दिल्‍ली, भारत। दुनिया में भारत की बढ़ती ताकत का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। दरअसल, भारत आज 1 दिसंबर से आधिकारिक रूप से G20 समूह की अध्यक्षता संभाल लेगा। ऐसे में आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 अध्यक्षता ग्रहण करने के मौके पर ट्वीट जारी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा :

इस दौरान भारत के जी20 अध्यक्षता ग्रहण करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत की जी-20 अध्यक्षता 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' की थीम से प्रेरित होकर एकता को और मजबूत करने के लिए काम करेगी। वैश्विक भलाई के लिए एक समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई-उन्मुख और निर्णायक एजेंडे के आधार पर आने वाले वर्ष में हम कैसे काम करना चाहते हैं, इस पर कुछ विचार लिखे।

अभी और आगे बढ़ने का सबसे अच्छा समय है :

PM मोदी ने कहा- हम आने वाले वर्ष में एक समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई-उन्मुख और वैश्विक भलाई के लिए निर्णायक एजेंडे के आधार पर कैसे काम करना चाहते हैं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि, अभी और आगे बढ़ने का सबसे अच्छा समय है। हमें समग्र रूप से मानवता को लाभान्वित करने के लिए एक मौलिक मानसिकता (fundamental mindset) के बदलाव को उत्प्रेरित करना है। मैं महत्वपूर्ण रिजल्ट्स देने के लिए पिछले G-20 अध्यक्षों को धन्यवाद देना चाहता हूं। भारत अन्य विषयों के साथ-साथ स्थायी जीवन शैली(encouraging sustainable lifestyles) को प्रोत्साहित करने, फूड, फर्टिलाइजर्स और मेडिकल प्रॉडक्ट्स की ग्लोबल सप्लाई को अराजनीतिक(depoliticising) बनाने पर काम करने के लिए तत्पर है।

यह हमारी स्प्रिचुअल ट्रेडिशन से प्रेरित होने का समय है :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा, ''आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, महामारी जैसी सबसे बड़ी चुनौतियों का हम मिलकर सबसे अच्छा मुकाबला कर सकते हैं। यह हमारी स्प्रिचुअल ट्रेडिशन से प्रेरित होने का समय है, जो एकता की वकालत करती हैं और वैश्विक चुनौतियों को हल करने के लिए मिलकर काम करती हैं। वही पुरानी जीरो-सम मानसिकता (old zero-sum mindset) में फंसे रहने का समय चला गया है, जिसके कारण बिखराव और संघर्ष दोनों हुआ है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com