आजादी के अमृत काल बजट 2023 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण
आजादी के अमृत काल बजट 2023 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषणSocial Media

अमृत काल बजट की PM मोदी ने जमकर की तारीफ और कहा- भविष्य को ध्‍यान में रख कर बनाया गया बजट

आजादी के अमृत काल के पहले बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, इस दौरान उन्‍होंने बजट की जमकर तारीफ करते हुए दिया यह खास भाषण...

दिल्‍ली, भारत। आज 1 फरवरी को आजादी के अमृत काल का पहला बजट आ चुका है। इसके बाद अब बजट पर नेताओं के जारी बयानों के बीच अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2023-2024 पर अपना बयान दिया है, जिसमें उन्‍होंने बजट की जमकर तारीफ की। साथ ही बताया कि, बजट भविष्य को ध्‍यान में रख कर बनाया गया है। बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा। समृद्ध-संकल्‍प भारत बनाकर रहेंगे। महिलाओं को ताकत देगा यह बजट।

बजट भारत के विकास पथ में नई ऊर्जा का संचार करता है :

केंद्रीय बजट 2023-2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- इस वर्ष का बजट भारत के विकास पथ में नई ऊर्जा का संचार करता है। यह बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं। यह बजट वंचितों को वरीयता देता है। PM-Vikas से हमारे करोड़ों 'विश्वकर्माओं' के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

महिलाओं के लिए एक विशेष बचत योजना भी इस बजट में शुरू की जा रही है। यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की धुरी बनाएगा। नए प्राइमरी कॉपरेटिव्स बनाने के लिए एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान इस बजट में किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बजट पर PM मोदी द्वारा कही गई बातें-

  • आज जब मिलेट्स पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है तो उसका सर्वाधिक लाभ भारत के छोटे किसानों को हो रहा है। अब इस 'सुपर फूड' को 'श्री अन्न' के नाम से एक नई पहचान दी गई है। 'श्री अन्न' से हमारे छोटे किसानों और किसानी करने वाले आदिवासी भाई-बहनों को आर्थिक सबल मिलेगा।

  • वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400% से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी को आय के नए अवसर पैदा करेगा।

  • जीवन के हर क्षेत्र में भारत का मध्यम वर्ग एक प्रमुख धारा बना हुआ है। समृद्ध और विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए मध्यम वर्ग एक बहुत बड़ी ताकत है। इस वर्ग को सशक्त बनाने के लिए हमने टैक्स रेट को कम किया है।

  • आइए, नए बजट के नए संकल्पों को लेकर चलें और वर्ष 2047 में समृद्ध भारत, समर्थ भारत और हर प्रकार से संपन्न भारत की यात्रा को आगे बढ़ाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com