लखनऊ: UP पशुधन विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी मामले का खुलासा

उत्तर प्रदेश में पशुधन विभाग में ठेका दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
police arrested 3 journalist in UP pashudhan vibhag tender frauds in lucknow
police arrested 3 journalist in UP pashudhan vibhag tender frauds in lucknowSocial Media

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पशुधन विभाग में ठेका दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश से ही तीन पत्रकार गिरफ्तार किए गए हैं। इन तीनों के खिलाफ 9 करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें, उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

क्या है मामला ?

दरअसल, यह तीनों पत्रकारों ने पशुधन विभाग में ठेका दिलाने का झांसा दे कर इंदौर के एक मनजीत सिंह नामक व्यापारी से 9 करोड़ रुपये ले लिए। ठगी का शिकार हुए व्यापारी जब पुलिस से शिकायत की, तब पुलिस तुरंत हरकर में आई और इन तीनों पत्रकारों के खिलाफ करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। मौके की तलाश कर रही पुलिस ने मौका मिलते ही इन अपराधियों पर कई धाराएं लगाते हुए इनके रविवार की सुबह धरदबोचा।

पुलिस ने बताया :

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि, कई मंत्रियों के निजी सचिव और अन्य अधिकारियों के नाम भी इस मामले से जुड़े पाए गए हैं। बताते चले, इस मामले में पुलिस ने सुबह 10 बजे के आसपास केस दर्ज किया था और पुलिस ने मामला दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर ही बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 12 आरोपियों में 3 पत्रकारों रूपक राय, उमाशंकर तिवारी और अनिल राय समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार, यह पत्रकार नोएडा स्थित एक बड़े NEWS चैनल में ऊंचे पद पर कार्यरत थे।

बताते चलें, पुलिस को इन तीनों आरोपियों के पास से 2 सफारी स्ट्रोम कार, 4 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 4 ATM कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, प्रेस मीडिया से जुड़ा पहचान पत्र और कुछ केश मिला है। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

लगीं यह धाराएं :

पुलिस द्वारा पशुपालन विभाग में ठेका दिलाने से जुड़े फर्जीबाड़े के मामले में 9 करोड़ 72 लाख की ठगी करने वाले इन सभी लोगों के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में IPC की धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी व 7/13 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन सभी आरोपियों में रूपक राय पुत्र जय प्रकाश राय आजमगढ़ का निवासी और उमाशंकर तिवारी पुत्र सरयू प्रसाद तिवारी कानपुर का निवासी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com