प्रमोद सावंत का ऐलान- 'फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा'

हाल ही में गोवा के पूर्व CM प्रमोद सावंत ने पणजी में ऐलान करते हुए कहा कि, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा।
प्रमोद सावंत का ऐलान- फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा
प्रमोद सावंत का ऐलान- फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगाSocial Media

गोवा, भारत। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार को दिखाती है। कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। अब इस कड़ी में गोवा भी शामिल हो गया है। गोवा के पूर्व CM प्रमोद सावंत ने पणजी में ऐलान करते हुए कहा कि, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा।

प्रमोद सावंत ने कही यह बात:

गोवा के पूर्व CM प्रमोद सावंत ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "द कश्मीर फाइल्स का कुछ लोगों ने गोवा में विरोध किया, जिसके बाद मैं और भाजपा के कुछ नेता यहां फिल्म देखने के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में 1990 की कश्मीरी पंडित की कहानी को दिखाया गया है, कश्मीरी पंडितों का इतिहास आज के युवाओं को देखना बेहद ज़रूरी है।"

गोवा में टैक्स फ्री होगी फिल्म:

गोवा के पूर्व CM प्रमोद सावंत ने पणजी में बात करते हुए बताया कि, फिल्म को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, "इस फिल्म को गोवा में टैक्स फ्री किया जाएगा। 1990 में कांग्रेस की सरकार देश में थी और उस दौरान ना सिर्फ कश्मीरी पंडित बल्कि कश्मीर के लोगों के ऊपर हुए अत्याचार को लोगों को देखना चाहिए।"

प्रमोद सावंत ने की आईनॉक्स प्रबंधन से बात:

इससे पहले प्रमोद सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा था कि, "कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, संघर्ष, पीड़ा की दर्दनाक कहानी को हर किसी को समझने की जरूरत है ताकि हम सुनिश्चित करें कि ऐसा इतिहास दोहराया न जाए। मैंने आईनॉक्स प्रबंधन से बात की है और फिल्म को अधिकतम संभव शो के साथ प्रदर्शित किया जाना जारी रहेगा।#TheKashmirFiles."

बता दें कि, डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' हाल ही में 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं। बता दें, गोवा से पहले इस फिल्म को मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार राज्य में टैक्स फ्री कर चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com