गोवा CM पद की दूसरी बार प्रमोद सांवत ने ली शपथ
गोवा CM पद की दूसरी बार प्रमोद सांवत ने ली शपथ Social Media

गोवा CM पद की प्रमोद सावंत ने ली दूसरी बार शपथ व इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आज शपथ समारोह का आयोजन हुआ, इस दौरान प्रमोद सावंत ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उनके साथ इन मंत्रियों ने भी ली शपथ।

गोवा, भारत। गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विजय होने के बाद अब सरकार के गठन की प्रक्रिया चल रही है। अब आज सोमवार को मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दूसरी बार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में ली शपथ :

दरअसल, गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ समारोह का आयोजन हो रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए प्रमोद सावंत पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम पहुंचे। गोवा के राज्‍यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। उनके साथ इन 8 भाजपा विधायक विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कैबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, अतानासियो मोनसेरेट और गोविंद गौडे ने गोवा के मंत्री पद की शपथ ग्रहण की।

PM समेत यह नेता शपथ समारोह में हुए शामिल :

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मेादी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

CM सावंत ने राज्यपाल को मंत्रिपरिषद नियुक्त करने का सौंपा आदेश :

तो वहीं, गोवा के मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले प्रमोद सावंत राजभवन पहुंचे यहां उन्‍होंने राज्यपाल को मंत्रिपरिषद नियुक्त करने का आदेश सौंपा।

चुनाव में भाजपा 20 सीटों पर जीती :

गाैरतलब है कि, हाल में खत्म हुए राज्य के विधान चुनाव के नतीजों में भाजपा ने 20 सीटों पर जीत हासिल की, जो 40 सदस्यीय सदन में बहुमत से एक कम है। तीन निर्दलीय विधायकों और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है। तो वहीं अब गोवा में सरकार का गठन हो गया है, दूसरी बार भी प्रमोद सावंत को ही मुख्‍यमंत्री पद की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com