राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

Basant Panchami 2022: देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए बसंत पंचमी की बधाई दी है।
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं
बसंत पंचमी की शुभकामनाएंSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

Basant Panchami 2022: आज 5 फरवरी हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद खास है, क्‍योंकि आज बसंत पंचमी या कहे वसंत पंचमी का पर्व है। ये पर्व ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। लोग मां सरस्वती की पूजा-अराधना करते हुए उन्हें प्रसन्न कर रहे हैं। आज हर कोई एक-दूसरे को बधाइयां दे रहा है। ऐसे में आज देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए बसंत पंचमी की बधाई दी है।

PM ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं :

आज बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। "सभी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की ढेरों शुभकामनाएं। मां शारदा की कृपा आप सभी पर बनी रहे और ऋतुराज बसंत हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।"

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शेयर किया पोस्ट:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, "बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूँ कि बसंत का आगमन सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे तथा विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।"

अमित शाह ने किया ट्वीट:

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "समस्त देशवासियों को बसंत पंचमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। विद्या की देवी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।"

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देशवासियों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा, "बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ शारदा आपके जीवन में सुख और समृद्धि की वृद्धि करें, यही कामना है।"

राहुल गांधी ने किया ट्वीट:

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "किसान की मेहनत रंग लाती है जब धरती पर फसल शान से लहलहाती है। सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा की शुभकामनाएँ!"

योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं:

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, "नव ऊर्जा, नव प्रकाश के पावन पर्व बसंत पंचमी की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती से प्रार्थना है कि समाज में व्याप्त जड़ता व अज्ञानता के अंधकार को समाप्त कर शिक्षा व उन्नति से सभी को अभिसिंचित करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com