राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी गुरदीप सिंह को बधाई
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी गुरदीप सिंह को बधाईSocial Media

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने वाले गुरदीप सिंह को बधाई

भारत के गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh) ने 109 प्लस किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता है। ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी है।

दिल्ली, भारत। इन दिनों भारतीय वेटलिफ्टर्स का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में प्रदर्शन लगातार जारी है। ऐसे में भारत के गुरदीप सिंह (Gurdeep Singh) ने भी अपना नाम मेडल विजेता लिफ्टरों की लिस्ट में लिखवा लिया है। गुरदीप सिंह ने भारत का शानदार अभियान जारी रखते हुए 109 प्लस किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। गुरदीप सिंह के शानदार जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बधाई है।

राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कही यह बात:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गुरदीप सिंह को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए कहा, "राष्ट्रमंडल खेलों में उत्कृष्ट प्रयास और वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने के लिए गुरदीप सिंह को बधाई। आपने अपने पोडियम फिनिश और उत्साही लिफ्टिंग के साथ भारत को गौरवान्वित किया है। आने वाले समय में आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।"

नरेंद्र मोदी ने कही यह बात:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "कड़ी मेहनत और समर्पण से उत्कृष्ट परिणाम मिलते हैं... गुरदीप सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर यही दिखाया है। उन्होंने हमारे नागरिकों के बीच खुशी की भावना को आगे बढ़ाया है। उन्हें बधाई और शुभकामनाएं।"

बता दें कि, गुरदीप सिंह ने स्पर्धा में स्नेच राउंड की शुरुआत 167 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहते हुए की। लेकिन स्नेच के दूसरे प्रयास में वो 167 किग्रा वजन उठाने में सफल रहे। अंत में 173 किग्रा वजन उठाने का उनका तीसरा प्रयास भी नाकाम रहा। इस राउंड के बाद गुरदीप ओवरऑल लिस्ट में चौथे पायदान पर रहे। क्लीन एंड जर्क राउंड की शुरआत गुरप्रीत ने 207 किग्रा वजन उठाकर की। दूसरे प्रयास में वो 215 किग्रा उठाने में असफल रहे, लेकिन तीसरे प्रयास में वो 223 किग्रा वजन उठाकर कुल 390 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com