राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस
राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंसRaj Express

राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने किया औपचारिक स्वागत

दिल्‍ली के राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक स्वागत किया।

हाइलाइट्स :

  • सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया

  • मोहम्मद बिन सलमान बिन संग PM मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता

  • सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस बोले- मुझे भारत आकर बहुत खुशी हो रही है

दिल्‍ली, भारत। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद भारत दौरे पर है। इस दौरान आज सोमवार को राष्ट्रपति भवन में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक स्वागत किया एवं उन्‍हें राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता :

दरअसल, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद तीन दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर है। जी20 समीट होने के बाद वह यहीं रुके हुए हैं। इस दौरान हैदराबाद हाउस में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद के संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद ने हैदराबाद हाउस में आयोजित भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली बैठक के कार्यवृत्त पर हस्ताक्षर किए।

SPC की बैठक में हिस्सा लेने पहुंंचे सऊदी क्राउन प्रिंस :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में भारत और सऊदी अरब के बीच कई मुद्दों पर चर्चा एवं द्विपक्षीय व्यापार और रक्षा संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने की बात की गई। PM मोदी से मुलाकात के बाद सऊदी क्राउन प्रिंस ने 'भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद' (SPC) की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।

 मुझे भारत आकर बहुत खुशी हो रही है। मैं जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत को बधाई देना चाहता हूं। भारत और सऊदी अरब अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com