प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस मेंRaj Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति मैक्रो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया और प्रधानमंत्री मोदी को लीजन ऑफ ऑनर नामक पुरस्कार से सम्मानित किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • फ्रांस में भारत के लिए गौरव का क्षण।

  • भारत फ्रांस की मित्रता में और मजबूती।

  • इस पुरस्कार को स्वीकार करने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

राज एक्सप्रेस। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को दो दिवसीय फ्रांस दौरे पर गए। फ्रांस दौरे पर जाने का उद्देश भारत और फ्रांस की पुरानी मित्रता को और मजबूत करना है। भारत के लिए फ्रांस दौरा गौरव का क्षण रहेगा क्योंकि फ्रांस के पेरिस में राष्ट्रीय वार्षिक उत्सव बैस्टल डी परैड में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति मैक्रो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया और प्रधानमंत्री मोदी को लीजन ऑफ ऑनर नामक पुरस्कार से सम्मानित किया। कहा जाता है कि लीजन ऑफ ऑनर पुरस्कार फ्रांस का सबसे सर्वश्रेष्ठ और सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि भारत के प्रधानमंत्री को प्रदत्त किया गया। इस पुरस्कार को स्वीकार करने वाले नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।

लीजन ऑफ ऑनर क्या हैं?

लीजन ऑफ ऑनर की 1802 नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा स्थापना की गई थी। यह अवार्ड फ्रांस का सबसे सर्वोच्च और सर्वश्रेष्ठ सैन्य एवं नागरिकता अवार्ड माना जाता है। अब तक यह अवॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, पूर्व जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बुट्रोस बुट्रोस-घाली को प्रदत्त किया था, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम इस सूची में अंकित किया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत से पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्हें लीजन ऑफ ऑनर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

मुख्य अतिथि और लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित करने का उद्देश्य

कहा जाता है कि भारत और फ्रांस की मित्रता एक अनूठी मित्रता है। जोकि कई सालों से निरंतर मजबूती से बरकरार रही है। उसी मजबूत मित्रता को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति मेट्रो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि का सम्मान प्रदान किया और लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया। भारत और फ्रांस कई वर्षों से हर कदम पर एक दूसरे का साथ निभाते रहे हैं और इस सम्मान से यह साबित होता है कि आगे भी यह मित्रता और मजबूती के साथ कायम रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा भारत को रक्षा एवं तकनीकों से संबंधित कई नई सौगातें प्रदान कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com