बठिंडा के एसपी सस्पेंड
बठिंडा के एसपी सस्पेंडRE

पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, बठिंडा के एसपी सस्पेंड

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, मामले में पुलिस एसपी रहे गुरविंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है।

हाइलाइट्स-

  • पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई।

  • AAP सरकार ने SP को किया सस्पेंड।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा में हो गई थी चूक।

बठिंडा, पंजाब। पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिरोजपुर के दौरे पर थे उस वक्त उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था, इस पर अब उस वक्त पुलिस एसपी रहे गुरविंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है। बता दें, गुरविंदर सिंह फिलहाल बठिंडा में तैनात हैं।

बता दें कि, बीते साल 5 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री पंजाब के दौरे पर गए थे, यहां पर जब उनका काफिला बायरोड हुसैनीवाला के पास ओवर ब्रिज से गुजर रहा था, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया था। पीएम के काफिले को ओवर ब्रिज पर लंबे वक्त तक रोकना पड़ा था जिसके बाद रोड खाली कराया गया और उनके काफिले को रवाना किया। इसके बाद पीएम मोदी की तरफ से बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पहुंचकर पहुंचकर कहा गया था कि, वो पंजाब के मुख्यमंत्री वो धन्यवाद देना चाहते हैं कि, वो जिंदा वापस लौट आए हैं, इतने बाद मामला काफी बढ़ गया था।

इस मामले को लेकर सुरक्षा में गंभीर चूक की तरह देखा गया क्योंकि राज्य के डीजीपी की सहमति के बाद ही प्रधानमंत्री का रास्ता निर्धारित किया गया था। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। कोर्ट ने 3 सदस्यीय कमेटी बनाई थी, जिसमें एसपी को जिम्मेदार ठहराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com