हाइलाइट्स :
नगर निगम के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात।
बीजेपी का आप और कांग्रेस से सीधा मुकाबला।
इसके पहले 18 जनवरी को होने थे चुनाव।
चंडीगढ़। मंगलवार को हो रहे चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के गठबंधन से है। जिससे सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी INDIA गठबंधन के बीच पहली चुनावी लड़ाई है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को हो रहे मतदान में न केवल महापौर बल्कि वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पदों का भी फैसला होगा।
चंडीगढ़ नगर निगम में सत्ताधारी भाजपा की ओर से मनोज सोनकर मेयर पद के उम्मीदवार हैं। वहीं, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कुलजीत संधू तो डिप्टी मेयर पद के लिए राजिंदर शर्मा को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था। इन चुनावों से पहले विपक्षी INDI गठबंधन के दलों कांग्रेस और आप ने गठबंधन किया है। इस समझौते के अनुसार, मेयर की सीट के लिए आप पार्टी की तरफ से कुलदीप कुमार टीटा उम्मीदवार हैं। वहीं, कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह गैबी और निर्मला देवी वरिष्ठ डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।
18 जनवरी को होने थे चुनाव :
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पहले 18 जनवरी को होने थे। पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने और कानून-व्यवस्था की स्थिति के आकलन के कारण चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा चुनाव 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे हालांकि, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने चंडीगढ़ प्रशासन को 30 जनवरी को मेयर चुनाव कराने का निर्देश दिया था।
भारी सुरक्षा बल तैनात :
चंडीगढ़ मुंसिपल कॉर्पोरेशन परिसर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। करीब 800 सुरक्षा अधिकारी और पैरामिलिट्री फ़ोर्स को यहाँ तैनात किया गया है। पिछली बार मतदान रद्द होने पर विपक्षी पार्टियों ने जमकर हंगामा किया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।