अमृतसर में CM अरविंद केजरीवाल
अमृतसर में CM अरविंद केजरीवाल Raj Express

अमृतसर में CM अरविंद केजरीवाल, कहा- हमारा मकसद पंजाब में इन्वेस्टमेंट का माहौल ठीक करना है

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और उद्योगपतियों के बीच अमृतसर में आयोजित चर्चा बैठक में हिस्सा लिया और संबोधन में कहीं ये बातें...

हाइलाइट्स :

  • सरकार और उद्योगपतियों के बीच अमृतसर में आयोजित चर्चा बैठक

  • CM अरविंद केजरीवाल बोले- इंडस्ट्री को लेकर कई सारे वादे पूरे किए

  • पंजाब में Investment का माहौल ठीक करना हमारा मकसद है- CM केजरीवाल

पंजाब, भारत। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में है। आज उन्‍होंने पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और उद्योगपतियों के बीच अमृतसर में आयोजित चर्चा बैठक में हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। उन्होंने राज्य में औद्योगिक विकास के लिए किए जा रहे बड़े प्रयासों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सराहना की।

अरविन्द केजरीवाल ने यहाँ ‘सरकार-उद्योगपति मिलनी’ के दौरान कहा कि पंजाब अब हरेक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को भगवंत सिंह मान के रूप में राज्य का सबसे बेहतरीन और काबिल मुख्यमंत्री मिला है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- अमृतसर, गुरुओं की पवित्र धरती मानी जाती है, गुरुओं के आशीर्वाद से कल Punjab का पहला सरकारी School Of Eminence शुरू किया। Infrastructure के मामले में Punjab के किसी भी Pvt. School से बेहतर है। अब Mission Mode पर Punjab के सारे सरकारी स्कूल वैसे ही बनाने हैं। बच्चा अमीर के घर पैदा हो या गरीब के, अच्छी शिक्षा पैसे की मोहताज नहीं रहेगी।

पहले पंजाब में 882 Steel In foundry industry होती थी, जो 126 रह गई है। अगर हमने industry को 2000 ना किया तो हमारा सरकार में आने का कोई फायदा नहीं।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

आगे उन्‍होंने कहा- इंडस्ट्री को लेकर जो गारंटी दी थी, उसमें से कई सारे वादे पूरे किए, Industry से समस्याएं पूछीं-

1. Individual Problems दूर हुई

2. Infrastructure Problems दूर हो रही हैं

3. System/Policies की Problems दूर कर रहे

पैसे की कमी नहीं होने देंगे। अभी तक चर्चा ये थी कि बाहर से कितनी Investment आ रही है, लेकिन पहले अपनी स्थिति ठीक कर लें, बाहर से Investment तभी होगी जब पहले यहां Investment का माहौल अच्छा होगा।

  • कई सरकारें बड़े-बड़े कार्यक्रम करके व्यापारियों के साथ MOU करती हैं लेकिन ₹1 का भी Investment नहीं आता, एक नौकरी नहीं मिलती। भगवंत मान जी Banglore, Mumbai समेत कई जगह जाकर व्यापारियों के साथ मीटिंग कर ₹50,000 करोड़ का investment 1 साल में ही करवा दिया। इससे 2,80,000 से ज्यादा Jobs Create होंगी।

  • पंजाब के Industrialists अगर माहौल से खुश हो गए तो ₹1 – डेढ़ Lakh करोड़ से ज़्यादा का निवेश करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए हमारा मकसद है। पंजाब में Investment का माहौल ठीक करना, जो Industries Punjab से बाहर जा रही थीं, उन्हें रोकेंगे और यहां ज़्यादा से ज़्यादा निवेश कराएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते समय में 882 स्टील फाऊंड्री यूनिट होते थे लेकिन अब पिछली राज्य सरकारों की नाकामियें के कारण केवल 126 यूनिट काम कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने वायदा किया कि पंजाब सरकार अपनी उद्योग समर्थकीय नीतियों से इनकी संख्या 2000 इकाइयों तक ले जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनको अभी भी याद है कि आम आदमी पार्टी ने इसी जगह पर चुनाव से पहले उद्योगपतियों के साथ बहुत सी गारंटियों का वायदा किया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उद्योगपतियों को दी गई हरेक गारंटी पूरी करेगी। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले पंजाब सरकार ने उद्योगों को दरपेश समस्याओं और अन्य मसलों संबंधी फीडबैक लेने के लिए एक फ़ोन नंबर भी जारी किया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फीडबैक की जाँच-पड़ताल करने के बाद उद्योगपतियों के तीन मुख्य मसले हैं जिनमें बिजली, सडक़ों का बुनियादी ढांचा और कामकाज से सम्बन्धित अन्य समस्याएँ शामिल थीं। उन्होंने कहा कि आप सरकार उद्योगपतियों की सभी समस्याओं को पहल के आधार पर सुलझाने के लिए वचनबद्ध है। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हम पिछली सरकारों की तरह उद्योगपतियों के साथ मनमाने ढग़ से एम.ओ.यू. नहीं करते। केजरीवाल ने कहा कि भगवंत सिंह मान ने निजी तौर पर हरेक बड़े उद्योगपतियों तक पहुँच की थी और इन कोशिशों के निष्कर्ष के तौर पर आप सरकार के सातों में आने वाले डेढ़ साल के अंदर राज्य में 50,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश हुआ है। उन्होंने कहा कि यह निवेश राज्य में 2.86 नौकरियाँ पैदा करेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को हरेक तीन महीने बाद उद्योगपतियों के साथ ऐसी मिलनियाँ करवाने के लिए कहा। उन्होंने राज्य में हरे रंग का स्टैंप पेपर शुरू करने, सिंगल विंडो सिस्टम, भ्रष्टाचार मुक्त माहौल, साफ़-सुथरा और जवाबदेही वाला प्रशासन मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना की। अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पंजाब द्वारा 2.75 लाख एम.एस.एम.ई. की रजिस्ट्रेशन की है, जो मुल्क में अब तक सबसे अधिक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com