पंजाब में उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने कहीं ये बड़ी बातें...
हाइलाइट्स :
लुधियाना के उद्यमियों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
CM केजरीवाल बोले- हम पंजाब की Industry को उस Scale पर ले जाना चाहते हैं
China को पंजाबी Industry ही हरा सकती है: CM अरविंद केजरीवाल
पंजाब, भारत। पंजाब में उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए लुधियाना के उद्यमियों के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहीं ये बातें।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब में हवा का रुख बदलने लगा है, जो Industry बाहर गई थी, वो वापस आने लगी है। पहले पंजाब में Extortion का माहौल था कि कैसे व्यापारियों को निचोड़ लो। केंद्र सरकार का आंकड़ा है कि पूरे देश में सबसे ज़्यादा Punjab में 2.68 Lakh + MSME Registered हुई हैं। 3400 + Project शुरू हो चुके हैं। 50,000 करोड़ से ज़्यादा की Investment आ चुकी है। जो Industry Punjab से बाहर जा रही थी, वो अब नहीं जा रही। क्यों?
Corruption.चाहे पटवारी हो या पुराने लुटेरे, किसी को नहीं बख्शेंगे
Crime डर का माहौल नहीं है, Law & Order में ज़मीन आसमान का फर्क लाए हैं
Pro Industry Policy Making अब नीतियां जनता से बात करके बनती हैं।
कई सरकारों ने कहा कि Single Window System करेंगे, लेकिन कोई Single Window System नहीं होता। Punjab में Single Window करने का Green Stamp Paper Revolutionary और Innovative तरीका है आप एक बार Apply करो आपको सभी permission मिल जाती है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
उन्होंने यह भी कहा- आज हमें ये तय करना है कि Punjab की Industry को सिर्फ़ बचाना है या China की Industry को हराना है। China को पंजाबी Industry ही हरा सकती है। हम Punjab की Industry को उस Scale पर ले जाना चाहते हैं जब China को मात दे सकें। पहले मुख्यमंत्री PR के लिए Helicopter में बैठकर बाढ़ ग्रस्त का दौरा करते थे लेकिन भगवंत मान ने ख़ुद बाढ़ के पानी में उतर कर लोगों को Rescue किया। पंजाब के लोगों के ऐसा मुख्यमंत्री कभी नहीं देखा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।