पंजाब के पटियाला में CM केजरीवाल
पंजाब के पटियाला में CM केजरीवालRaj Express

पंजाब के पटियाला में CM केजरीवाल, कहा-भगवंत मान सरकार एक और बड़ा काम करने जा रही है

पंजाब के पटियाला में लोगों को संबोधित करते हुए CM केजरीवाल ने कहा- पंजाब में जल्द ही सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू होगी। भगवंत मान सरकार एक और बड़ा काम करने जा रही है।

हाइलाइट्स :

  • पंजाब के पटियाला में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • CM केजरीवाल ने माता कौशल्या अस्पताल के अपग्रेडेशन का नींव पत्थर रखा

  • पंजाब के 14 सरकारी जिला अस्पतालों के अपग्रेडेशन की शुरुआत की

पंजाब, भारत। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज साेमवार को पंजाब के पटियाला पहुंचे, यहां उन्‍होंने कई बड़े ऐलान किए है। पटियाला में CM केजरीवाल ने माता कौशल्या अस्पताल के अपग्रेडेशन का नींव पत्थर रखा एवं पंजाब के 14 सरकारी जिला अस्पतालों के अपग्रेडेशन की शुरुआत की।

पंजाब के पटियाला में लोगों को संबोधित करते हुए CM केजरीवाल ने कहा- पंजाब में जल्द ही सरकारी सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी शुरू होगी। भगवंत मान सरकार एक और बड़ा काम करने जा रही है। अब आपको सरकारी काम कराने के लिए सरकारी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी। हमने इस काम को दिल्ली में किया। आपको हमने दिल्ली में एक नंबर दिया 1076. आपको सरकारी दफ्तर में कोई काम है तो आपको तहसीलदार ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है। आप उस नंबर पर कॉल करो, आप बोले कि मुझे यह काम है, मुझे राशन कार्ड बनवाना है। बिजली कनेक्शन लेना है, जाति प्रमाण पत्र बनाना है, आपका सारा काम घर बैठे हो जाएगा। आप जब इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपको उधर से कहा जाएगा कि, बताइए हम आपके घर कब आएं काम करने के लिए, आपको सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। सरकारी अफसर आएंगे आपके घर आपका काम करने के लिए. किसी दलाल के पास जाने की जरूरत नहीं है, यह सुविधा केवल दिल्ली में थी अब यह पंजाब में भी शुरू होने जा रही है।

पिछली सरकारों में नेता BREAD बनाने वाली कंपनी से लेकर ढाबों तक से हिस्सा लेते थे जिसकी वजह से Industry पंजाब से बाहर चली जाती थी आज Netherland की बड़ी company ने भारत में अपना सबसे बड़ा Plant Punjab में लगाया है। Mercedes के parts बनाने वाली Germany की Company भी Morinda में Plant लगा रही है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

CM केजरीवाल ने आगे यह भी कहा- Punjab तेज़ी से बदल रहा है। केंद्र सरकार ने बताया कि एक साल में सबसे ज्यादा छोटी Industry Punjab में लगी है ₹50,000 Crore का Investment आ चुका है। 2, 82,000 युवाओं को नौकरी मिलेगी। आप बताओ, नशे के बड़े तस्करों को पकड़ना चाहिए कि नहीं? एक टाइम पर Punjab में नशे के ऊपर पिक्चरें बनती थी, अभी बहुत काम बाकी है India Today के Survey ने बताया, पूरे देश में दूसरे नंबर पर Punjab की कानून व्यवस्था है।

  • 3-4 दिन पहले एक बड़ा आदमी ड्रग तस्करी में पकड़ा गया है, उनकी गिरफ्तारी के बाद सभी राजनीतिक दलों ने भगवंत मान के खिलाफ बयान दिए। उनकी पार्टी के नेता सवाल कर रहे हैं कि भगवान मान ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

  • मैं सभी को बताना चाहता हूं, हम किसी भी पार्टी या नेता के खिलाफ नहीं हैं, हम ड्रग्स और ड्रग्स तस्करी के खिलाफ हैं।

  • नशे ने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है, हम सभी पार्टियों से अपील करते हैं कि वे नशे के खिलाफ हमारा साथ दें, अगर किसी पार्टी का कोई नेता नशा करता है या तस्करों का समर्थन करता है तो हमें बताएं हम कार्रवाई करेंगे।

  • पहले पंजाब ड्रग्स के लिए जाना जाता था, 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में बनीं, पंजाब को ड्रग्स की राजधानी कहा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. पिछले 3-4 महीनों में पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ रखी है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। युवाओं को बर्बाद करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com