पंजाब में Guru Granth Sahib का अपमान करने पर भीड़ ने ली युवक की जान

सिख धर्म के Guru Granth Sahib के पन्ने फाड़ने के आरोप में पंजाब के फिरोजपुर में भीड़ ने एक 19 साल के कथित दिमागी रूप से बीमार युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
Guru Granth Sahib
Guru Granth Sahib RE

हाइलाइट्स :

  • पंजाब में Guru Granth Sahib का अपमान करने का मामला

  • अपमान करने वाले कथित दिमागी रूप से बीमार युवक ने Guru Granth Sahib के पन्ने फाड़ने की कोशिश की

  • युवक को भीड़ ने तलवारों से हमला कर मार डाला

फ़िरोज़पुर, पंजाब। सिख धर्म के पूज्य गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) के पन्ने फाड़ने के आरोप में पंजाब के फिरोजपुर के बंडाला गांव में भीड़ ने एक 19 साल के कथित दिमागी रूप से बीमार युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोप है कि तल्ली गुलाम गांव के रहने वाले युवक बख्शीश सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान किया और उसके कुछ पन्ने फाड़ दिए। पुलिस ने कहा कि बख्शीश बंडाला गांव में गुरुद्वारे के परिसर में दाखिल हुआ और बेअदबी (अपवित्रीकरण की घटना) में शामिल था। इस घटना के बाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जहां पुरुषों की भीड़ एक आदमी की जान ले लेती है।

ग्रामीणों ने पकड़ लिया और तलवारों से हमला कर दिया :

जो वीडियो सामने आया है, उसमें तलवार लिए दो लोगों को युवक पर बेरहमी से वार करते देखा जा सकता है, जबकि भीड़ और पुलिसकर्मी इस घटना को देख रहे हैं। युवक के पिता लखविंदर सिंह ने दावा किया कि किशोर का मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। जबकि पुलिस ने कथित बेअदबी करने के लिए युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की, बख्शीश के पिता ने पुलिस से उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आह्वान किया जिन्होंने उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने बताया, भीड़ द्वारा हमले के बाद में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमिटी के अध्यक्ष लखवीर सिंह की शिकायत पर आरिफ के पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत बख्शीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

बख्शीश के पिता लखविंदर ने दावा किया कि उनका बेटा पिछले कुछ सालों से मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की हत्या करने वालों पर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। घटना के बाद, अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने बख्शीश की मौत को "दोषियों को दंडित करने और कानून द्वारा अनुकरणीय दंड देने में विफलता" की प्रतिक्रिया करार दिया। उन्होंने सिख 'संगत' से बख्शीश के परिवार का बहिष्कार करने और किसी भी गुरुद्वारे में आरोपी के अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देने का आह्वान किया। रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया कि सिखों के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब से ऊपर कुछ नहीं है और बेअदबी की घटनाएं सिखों की आत्मा और मानसिकता को बुरी तरह नुकसान पहुंचाती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com