Mayoral Polls 2024 : चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने की अटकलों पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

Chandigarh Mayoral Polls 2024 : पीठासीन अधिकारी का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल
कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल Raj Express

हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ मेयर चुनाव स्थगित होने की अटकले हुई तेज।

  • कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना।

  • कहा- भाजपा ने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया।

Chandigarh Mayoral Polls 2024 : चंडीगढ़ में गुरूवार को मेयर पद के लिए मतदान स्थगित होने को लेकर अटकलें तेज हो गई है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मतदान स्थगित अटकलों के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, मेयर चुनाव टालने की मंशा से बीजेपी ने पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल, आज चंडीगढ़ के नगर निगम भवन में मेयर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए मतदान होना है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, पीठासीन अधिकारी का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस खबर के बाद चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मतदान के स्थगित होने की अटकलें तेज हो गई है।

भाजपा ने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया - कांग्रेस नेता पवन बंसल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के स्थगित होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, "मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी ने मेयर चुनाव टालने की मंशा से पीठासीन अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने पूरी तरह से अलोकतांत्रिक काम किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल
Mayoral Polls 2024 : चंडीगढ़ में आज मेयर चुनाव, नगर निगम कार्यालय के बाहर 600 पुलिसकर्मी तैनात

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com