Preneet Kaur : पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर BJP में शामिल

Preneet Kaur Join BJP : भाजपा की सदस्यता लेने के बाद परनीत कौर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
Preneet Kaur Join BJP
Preneet Kaur Join BJPRaj Express

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा चुनाव लड़ने पर परनीत कौर ने कहा, पार्टी करेगी फैसला।

  • परनीत कौर ने की भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तारीफ़।

Preneet Kaur Join BJP : पंजाब। कांग्रेस से निलंबित सांसद और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहेगा। समय आ गया है कि, हम उनके साथ हो जिनके नेतृत्व में हमारा देश प्रगति कर सकता है। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद परनीत कौर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

परनीत कौर ने कहा, मुझे लगता है कि, पीएम मोदी सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं समय आ गया है कि, हम उनके साथ हो जाए जिनके नेतृत्व में और जिनकी नीतियों से हमारा देश प्रगति कर सकता है। परनीत कौर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसे लेकर अब कोई पुष्टि नहीं हुई है। चुनाव से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''हाईकमान जो भी आदेश देगा, मैं उसका पालन करूंगी।'' बीजेपी-अकाली गठबंधन के बारे में परनीत कौर ने कहा, ''अगर भाजपा और अकाली दल का गठबंधन होता है तो अच्छा होगा, लेकिन यह बीजेपी हाईकमान और अकाली हाईकमान के बीच का मामला है। वे ही फैसला लेंगे।''

बता दें कि, 20 सितम्बर 2021 को कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई थी कुछ समय बाद उन्होंने अपने पार्टी का भाजपा में विलय कर लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com