Punjab Budget 2024 : वित्त मंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक किया पेश, स्वास्थ्य और शिक्षा पर किया फोकस

Punjab Budget 2024 : बजट पेश करते पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल ने कहा, ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट 2023 में पंजाब का प्रथम आना मान सरकार की सफलता पर मुहर है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमाRaj Express

हाइलाइट्स

  • पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2,04,918 करोड़ का बजट बनाया।

  • स्वास्थ्य का कुल बजट 5,264 करोड़ है जो कुल बजट का 3.6% फीसदी।

  • कृषि का कुल बजट 13,784 करोड़ रुपये रखा।

Punjab Budget 2024 : चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आवंटन के साथ राज्य का बजट पेश किया और कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा सरकार का फोकस क्षेत्र हैं। उन्होंने राज्य विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप (आम आदमी पार्टी) सरकार ने दो वर्षों में 40 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं।

पंजाब सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 2,04,918 करोड़ का बजट बनाया है। इसमें स्वास्थ्य के लिए 5,264 करोड़, शिक्षा के लिए 16,987 करोड़, कृषि के लिए 12,784 करोड़ और गृह मंत्रालय के लिए 10,635 करोड़ रुपए आवंटित किये है। 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक के कुल वार्षिक परिव्यय में से 13,784 करोड़ रुपये कृषि क्षेत्र के लिए और 16,987 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र के लिए रखे गए हैं।

बजट पेश करते पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में AAP के नेतृत्व में पंजाब ने वो उपलब्धियां हासिल कीं जो पिछली सरकारों द्वारा कभी हासिल नहीं की गईं। ग्लोबल हेल्थ सप्लाई चेन समिट 2023 में पंजाब का प्रथम आना मान सरकार की सफलता पर मुहर है। राज्य के तहत सभी विश्वविद्यालयों के लिए 1425 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। बजट में खेती के लिए 13 हजार 784 करोड़ रुपये रखे गए हैं। स्कूली शिक्षा के लिए 16 हजार 967 करोड़ का बजट है। पंजाब में विकास दर 9.41 प्रतिशत है।

बजट की बड़ी बातें

  • बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।

  • महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति माह देने के बारे में भी बजट में कोई घोषणा नहीं की गई।

  • कृषि का कुल बजट 13,784 करोड़ रुपये रखा गया है जो कुल बजट का 9.37 फीसदी है।

  • शिक्षा का कुल बजट 16,987 करोड़ है जो कुल बजट का 11.5 फीसदी है।

  • स्वास्थ्य का कुल बजट 5,264 करोड़ रखा गया है जो कुल बजट का 3.6% फीसदी है।

  • कानून और न्याय के लिए 10,523 करोड़ का प्रावधान रखा गया है जो कुल बजट का 7.2 फीसदी है।

  • परिवहन क्षेत्र के लिए 550 करोड़ रुपये ।

  • महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा के लिए 450 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

  • चार बड़े शहरों में ई-बस सेवा शुरू होगी। इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत प्रोत्साहन के लिए 10 करोड़ रुपये।

  • पंजाब बजट 2024-25 में रक्षा सेवाओं के लिए कल्याण सेवाओं के लिए 77 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं

  • युद्ध विधवाओं की पेंशन 6,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये मासिक की गई।

  • ब्लू-स्टार प्रभावित धर्मी फौजी को 12,000 रुपये मासिक तक की सहायता

  • युद्ध जागीरदारों के लिए पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये सालाना की गई।

  • गन्ना किसानों के लिए 390 करोड़ का बजट रखा गया है।

  • कृषि के लिए बिजली सब्सिडी 9,330 करोड़ रुपये का प्रावधान।

  • 100 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस के लिए खोले जाएंगे (3 से 11 साल के बच्चों के लिए प्राथमिक स्कूल)।

  • बजट में मालवा नहर परियोजना का ब्योरा पेश किया गया। इससे 1,78,000 एकड़ कृषि भूमि की सिंचाई करने में मदद मिलेगी, जिससे बठिंडा, फरीदकोट, फिरोजपुर और मुक्तसर के किसानों को लाभ होगा।

  • स्पोर्ट्स नर्सरी बनाई जाएंगी ।

  • शुगरफेड को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 24 करोड़ रुपये मिले।

  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए 25 करोड़ रुपये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com