Punjab - Water Conservation Agreement
Punjab - Water Conservation AgreementRaj Express

Punjab - Water Conservation : जल संरक्षण प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए क्वान्टम पेपर्स लिमिटेड के साथ समझौता

Punjab - Water Conservation Agreement : होशियारपुर के गाँव सैलाखुरद में स्थापित की गई क्वांटम पेपर्स लिमिटेड, राज्य की एक प्रमुख कागज निर्माता कंपनी है।
Published on

चंडीगढ़। पंजाब में चलाये जा रहे जल संरक्षण एवं प्रबंधन सम्बन्धी प्रयासों को और अधिक बढ़ावा देने के लिये पंजाब सरकार की ओर से बुधवार को क्वांटम पेपर्स लिमिटेड के साथ समझौता किया गया। पंजाब के भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री चेतन जौड़ामाजरा की मौजूदगी में विभाग के अधिकारियों और होशियारपुर आधारित पेपर कंपनी के प्रबंधकों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने कहा कि, यह राज्य में अपनी किस्म का पहला ऐसा प्रयास है जिसके अंतर्गत राज्य में निजी क्षेत्र जल स्रोतों के संरक्षण के लिये निवेश और सहयोग करेगा।

जौड़ामाजरा ने इस मौके पर कहा कि, यह कदम यकीनी तौर पर सरकार को अपने जल संरक्षण कार्यक्रमों का दायरा बढ़ाने में मदद करेगा और भविष्य में ऐसी और भी सरकार-निजी हिस्सेदारी वाली पहलों के लिए रास्ता साफ करेगा। भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री ने कहा कि इस समझौते के अंतर्गत कंपनी अपने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी फ़ंडों या इस उद्देश्य के लिये विशेष रूप से निर्धारित फ़ंडों के जरिये नए और चल रहे जल स्रोत संरक्षण और प्रबंधन कार्यों में निवेश करेगी जिसमें चैक डैमों का निर्माण, कुशल सिंचाई प्रणालियों का कार्यान्वयन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों से ट्रीटेड पानी का प्रयोग आदि कार्य शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि, साल 1979-80 के दौरान जिला होशियारपुर के गाँव सैलाखुरद में स्थापित की गई क्वांटम पेपर्स लिमिटेड, राज्य की एक प्रमुख कागज निर्माता कंपनी है। कंपनी के डायरेक्टर द्रिशइन्दर सिंह संधावालिया ने बताया कि वह पंजाब सरकार के साथ लंबे समय की हिस्सेदारी में रूचि रखते हैं और सरकार की हर तरह की जल संरक्षण पहलों में निवेश करेंगे। इस दौरान विभाग के विशेष मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने अधिकारियों को कृषि क्षेत्र में पानी के संरक्षण के लिये और नवीन एवं स्मार्ट तकनीकें लाने के लिये कहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com