Chandigarh Mayor Election पर बोले राघव चड्ढा- कायर भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर AAP सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए यह कहा कि, भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है।
राघव चड्ढा
राघव चड्ढाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • AAP और कांग्रेस न्याय के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे

  • चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर AAP सांसद राघव चड्ढा का बयान

  • राघव चड्ढा ने कहा, भारत गठबंधन चुनाव जीत रहा और भाजपा हार रही है

Chandigarh Mayor Election : चंडीगढ़ मेयर चुनाव के सिलसिले में AAP सांसद राघव चड्ढा ने आज गुरुवार को भाजपा पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि, भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। इस दौरान उन्‍होंने कहा है कि, AAPऔर कांग्रेस न्याय के लिए उच्च न्यायालय (High Court) का दरवाजा खटखटायेंगे और यह सुनिश्चित करने का फैसला किया है कि मेयर चुनाव हो।

दरअसल, AAP सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर अपने बयान में कहा, "हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए। चुनाव आज निर्धारित थे... भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है। यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई।"

इतना ही नहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आप सांसद राघव चड्ढा का यह कहना भी है कि, ''यह स्पष्ट है कि भारत गठबंधन यह चुनाव जीत रहा है और भाजपा हार रही है। चुनाव आज होना चाहिए। हमारे पास चुनाव भवन में प्रवेश करने के लिए वैध पास था, लेकिन हमें बताया गया कि प्रवेश बंद कर दिया गया है क्योंकि पीठासीन अधिकारी अचानक बीमार पड़ गए थे।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com