अफगानिस्तान से आये 78 लोगों का क्वारंटाइन पूरा

अफगानिस्तान से आने के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला कैंप में रह रहे 78 लोगों के 14 दिन के क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद आज उन्हें वहां से भेज दिया गया।
अफगानिस्तान से आये 78 लोगों का क्वारंटाइन पूरा
अफगानिस्तान से आये 78 लोगों का क्वारंटाइन पूराSyed Dabeer Hussain - RE

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) से आने के बाद भारत-तिब्बत (Indo-Tibetan) सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के छावला कैंप में रह रहे 78 लोगों के 14 दिन के क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने के बाद आज उन्हें वहां से भेज दिया गया। अफगानिस्तान (Afghanistan) से पिछले महीने की 24 तारीख को निकाले गये इन 78 लोगों में 53 अफगानिस्तानी (34 पुरुष, 09 महिलाएं और 10 बच्चे) और 25 भारतीय नागरिक (18 पुरुष, 5 महिलाएं और 12 बच्चे) शामिल हैं। भारत लाये जाने के बाद इन लोगों को आईटीबीपी के छावला केन्द्र में क्वारंटाइन किया गया था। अभी इस केन्द्र में 35 अन्य लोग क्वारंटाइन हैं जिनमें 24 भारतीय और 11 नेपाली हैं।

आईटीबीपी (ITBP) ने इस दौरान इन लोगों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई। खाने-पीने के अलावा मनोरंजन (Entertainment) , इनडोर गेम्स (Indoor Games), वाई-फाई (Wi-Fi) और कैंटीन (Canteen) आदि की सुविधा भी इसमें शामिल हैं। उनके लिए काउंसलिंग और परामर्श सत्रों का भी आयोजन किया गया।

छावला कैंप में एक हजार लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) किये जाने की सुविधा है। इस केन्द्र में चीन के वुहान और इटली के मिलान से पिछले वर्ष लाये गये भारतीय नागरिकों सहित आठ देशों बांग्लादेश (Bangladesh) , चीन (China) , म्यांमार (Myanmar) , मालदीव (Maldives) , अमेरिका (America) , दक्षिण अफ्रीका (South Africa) , मेडागास्कर (Madagascar) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के नागरिकों को भी रखा गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com