राहुल-अभिजीत की खास बातचीत: अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के दिए सुझाव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के साथ बातचीत की। जानें इस दौरान अभिजीत बनर्जी ने क्‍या सुझाव दिए...
राहुल-अभिजीत की खास बातचीत: अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के दिए सुझाव
राहुल-अभिजीत की खास बातचीत: अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के दिए सुझावPriyanak Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। देश में हर तरफ कोरोना महामारी के चलते देशव्‍यापी लॉकडाउन से सबसे अधिक भारत की अर्थव्‍यवस्‍था चरमरा गई है, हालांकि आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए सरकार 'जान भी जहान भी' की नीति पर काम कर रही है। इसी बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद के दौरान नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के साथ बातचीत की।

अभिजीत बनर्जी का कहना :

राहुल गांधी और अभिजीत बनर्जी ने इस दौरान अर्थव्यवस्था की चुनौतियां, कोरोना संकट से निकलने को लेकर मंथन किया गया और अर्थशास्त्री अभिजीत द्वारा सबसे अधिक इस बात पर जोर दिया कि, भारत सरकार को अमेरिका एवं कुछ अन्य देशों की तरह बड़ा प्रोत्साहन पैकेज देना होगा ताकि लोगों के हाथ में पैसे जाएं और बाजार में मांग बढ़ सके।

इसके बाद जब राहुल गांधी ने पूछा- क्या ‘न्याय’ की योजना की तर्ज पर लोगों को पैसे दिए जा सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर।’’ साथ ही आगे यह भी कहा कि, अगर हम निचले तबके की 60 फीसदी आबादी के हाथों में कुछ पैसे देते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। यह एक तरह का प्रोत्साहन होगा।

अस्थायी राशन कार्ड का दिया सुझाव :

इसके अलावा नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने 'अस्थायी राशन कार्ड' बनने का सुझाव भी दिया और कहा कि, गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अनाज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी राशन कार्ड की व्यवस्था की जानी चाहिए, वो भी बिना किसी पहचान के...जो भी आए उनको राशन कार्ड जारी करे गरीबों तक पहुंचने की बहुत ज़्यादा ज़रूरत है।

राहुल गांधी ने अभिजीत से पूछा :

इस बातचीत में राहुल गांधी ने अभिजीत बनर्जी से पूछा- जब आपने नोबेल पुरस्कार जीता तो क्या वह चौंकाने वाला था? इस पर अभिजीत बोले- बिल्कुल उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था।

लॉकडाउन को लेकर भी हुई ये बात :

जब इस खास बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि, लॉकडाउन से जितनी जल्दी बाहर आया जाए, उतना अच्छा है, लेकिन उसके बाद भी एक प्लान होना चाहिए। वरना सारा पैसा बेकार है। पर अभिजीत बनर्जी का ये कहना है कि, हमें महामारी के बारे में पता होना चाहिए, लॉकडाउन को बढ़ाने से कुछ नहीं होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com