RBSE 2020: राजस्थान बोर्ड कल जारी करेगा 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट

हाल ही में UP बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की थी वहीं, अब राजस्थान बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा कल यानि 8 जुलाई 2020 को करेगा।
Rajasthan board 12th Science Result 2020 Releasing Date
Rajasthan board 12th Science Result 2020 Releasing DateSocial Media

RBSE Rajasthan Result 2020: जैसा की सभी को पता है, देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है जिसके चलते सभी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की अधूरी परीक्षाएं पूरी नहीं हो सकी। इसी के चलते सभी बोर्ड के रिजल्ट भी देरी से घोषित किये जा रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की थी वहीं, अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) द्वारा इस साल 2020 की 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के रिजल्ट की घोषणा कल यानि 8 जुलाई 2020 को की जाएगी।

कहां देखे रिजल्ट :

बता दें, राजस्थान बोर्ड द्वारा कल शाम 4 बजे 12वीं कक्षा की सिर्फ साइंस स्ट्रीम रिजल्ट घोषित किये जाएंगे। सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

  • सभी साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट 8 जुलाई 2020 की शाम 4 बजे राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

  • इसके अलावा कक्षा 12 के छात्र अपना राजस्थान 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 राज्य की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के लिए बनाये गये आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर भी देख पाएंगे।

शेष परीक्षा :

बता दें कि अन्य राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं की तरह ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान भी इस साल शेष बोर्ड परीक्षाओं को लेने में असफल रहा था। राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं साइंस की परीक्षा 5 मार्च से 3 अप्रैल तक होनी थी। परन्तु कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते यह पूरी नहीं हो सकीं। इसके बाद स्टूडेंट्ड की शेष परीक्षाओं का आयोजन जून 2020 में किया गया। हालांकि, इसमें भी कुछ जो स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों के थे या कुछ कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वह इनमें भाग नहीं ले सकें हैं। राजस्थान बोर्ड ने सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों के पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 6201 कर दी थी।

एग्जाम में बैठने का मौका :

बताते चलें, राजस्थान बोर्ड द्वारा जून में आयोजित की गई परीक्षाओं में जो स्टूडेंट्स बाहर होने या परिवहन साधन उपलब्ध न होने से या फिर कोरोना पॉजीटिव या क्वारंटाइन में होने के चलते या किसी भी अन्य कारणों से परीक्षा में भाग नहीं नहीं ले सके हैं। उन्हें परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री के तौर पर शेष एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 की घोषणा उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आधार पर ही की गई है। एग्जाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा अपने ट्वीटर अकाउंट पर की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com