मा शि बोर्ड की परीक्षा मे बैठने के लिए 2112206 परीक्षार्थी पंजीकृत
मा शि बोर्ड की परीक्षा मे बैठने के लिए 2112206 परीक्षार्थी पंजीकृतSocial Media

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं में कुल 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं जो परीक्षाएं देंगे।

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की वर्ष 2023 की मुख्य परीक्षाओं में कुल 21 लाख 12 हजार 206 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं जो परीक्षाएं देंगे। शिक्षा मंत्री डा. बुलाकीदास कल्ला (Education Minister Dr. Bulakidas Kalla) ने दो दिन पूर्व जयपुर में हुई बैठक में परीक्षा तारीखों पर मुहर लगा दी है। परीक्षाएं हायर सेकंडरी की 9 मार्च तथा सेकंडरी की 16 मार्च से प्रारंभ होगी और 12 अप्रैल को संपन्न हो जाएगी। अजमेर में बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने आज बताया कि परीक्षाएं एक ही पारी में सुबह 8:30 बजे से शुरु होकर पूर्वाहन 11:45 बजे तक चलेगी। बोर्ड की ओर से विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है जिसे परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने के लिए जिले के कलेक्टरों की अध्यक्षता में परीक्षा संचालन समिति का भी गठन किया गया है। परीक्षार्थी अपने नजदीकी केंद्र पर ही परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए प्रदेश में 111 नये परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। यूं तो पूरे प्रदेश में 6081 परीक्षा केंद्र है जिनमें 49 संवेदनशील तथा 24 अतिसंवेदनशील है।उन्होंने बताया कि बारहवीं परीक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 तथा दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com