Rajasthan : कोटा में ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत
Rajasthan : कोटा में ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की मौतSocial Media

Rajasthan : कोटा में ट्रेन की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत

Rajasthan में कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में आज तड़के यात्री गाड़ी की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई।

कोटा। Rajasthan में कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में आज तड़के यात्री गाड़ी की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि यह तीन युवक लोहे की चोरी की नीयत से रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे, जहां कोहरे की वजह से ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज तड़के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज के पास तीन युवकों के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आज तड़के करीब 4 बजे मुंबई से नई दिल्ली की ओर जा रही यात्री गाड़ी राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से इन तीनों युवकों की मौत हुई है।

सूत्रों ने बताया है कि जिस स्थान पर तीनों युवकों के शव पड़े थे, उसके आसपास लोहे के सरिए और लोहे की अन्य वस्तुएं बिखरी पड़ी थी, जिसके आधार पर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि तीनों युवक संभवत लोहे की चोरी की नीयत से रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे और इसी दौरान यात्री गाड़ी आ गई, जिसे वे गहरे कोहरे के कारण देख नहीं पाए और उसकी चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों में से एक की पहचान कोटा जिले के सुल्तानपुर निवासी जगदीश मीणा के रूप में हुई है जिसका लोहा चोरी का पुराना अपराधिक रिकार्ड भी रहा है। शेष दो मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी शिनाख्तगी का प्रयास कर रही है। तीनों मृतकों के शवों को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इस बीच सूचना दिए जाने के बाद जिले के सुल्तानपुर से मृतक जगदीश मीणा का भाई मुकेश मीणा कोटा पहुंच गया है और उसने पुलिस को बताया है कि मृतक कोटा में ही रहता था और क्या काम करता था, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वह शराब पीने का आदी था और कभी-कभार ही अपने पैतृक कस्बे सुल्तानपुर आता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com