गहलोत के बेटे वैभव ने फिर भरा नामांकन
गहलोत के बेटे वैभव ने फिर भरा नामांकनSocial Media

RCA अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अशोक गहलोत के बेटे वैभव ने भरा नामांकन

अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने आज अपना नामांकन भरा है। नांदू गुट जोशी गुट के खिलाफ सभी 6 पदों पर प्रत्याशी उतारेंगे।

जयपुर,राजस्थान। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनावों की घड़ी आ गई है। अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने आज अपना नामांकन भरा है। वहीं,, वैभव के विपक्ष में राजेंद्र सिंह नांदू की गुट की ओर से आज दोपहर बाद नामांकन दाखिल किए जायेंगे। नांदू गुट जोशी गुट के खिलाफ सभी 6 पदों पर प्रत्याशी उतारेंगे। पूर्व खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भर सकते है और सचिव पद के लिए राजेंद्र सिंह नांदू खुद चुनाव में उतरेंगे। जोशी गुट जिसमे वैभव गहलोत आते है, उनको 20 से ज्यादा जिला संघों का समर्थन मिला हुआ है और यह माना जा रहा है की वैभर गहलोत ही अगले अध्यक्ष होंगे।

वैभव गहलोत ने याद दिलाये अपने 3 साल के काम :

वैभव गहलोत ने कहा कि, ‘‘राजस्थान राज्य में वापिस से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन होने लगा है। जल्द ही 2 नए स्टेडियम राजस्थान को मिल जायेंगे ,जिससे राजस्थान के खिलाड़ियों को और बेहतर मंच उपलब्ध हो सकेगा।‘‘

इन पदों पर होंगे चुनाव :

RCA कार्यकारिणी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिन, कोषाध्यक्ष,संयुक्त सचिव और कार्यकारिणी सदस्य के पदों पर चुनाव होंगे, जिसके लिए 6 दिन का चुनावी कार्यक्रम रखा गया हैं। सबसे पहले वोटर लिस्ट जारी की जा चुकी है। चुनाव अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद वोटिंग और काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

चुनाव का टाइम टेबल कुछ इस प्रकार है :

19 दिसंबर को मतदाता सूची जारी की गई है, आज 20 दिसंबर को नामांकन दाखिल किया जा रहा है, 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 22 दिसंबर को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी करी जाएगी, 23 दिसंबर को नामांकन वापिस लिया जा सकेगा और आखिर में 24 दिसंबर को वोटिंग और मतगणना की जाएगी।

वैभव गुट और प्रत्येक पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी : अध्यक्ष- वैभव गहलोत, उपाध्यक्ष- राजेश भडाना, सतीश व्यास, रतन सिंह, सचिव- भवानी सामोता, कोषाध्यक्ष- रामपाल शर्मा, संयुक्त सचिव- सतीश व्यास, राजेश भडाना, कार्यकारिणी सदस्य- फारूख अहमद।

नांदू गुट और प्रत्येक पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी : अध्यक्ष- धनंजय सिंह, मुकेश शाह उपाध्यक्ष- धनंजय सिंह, मुकेश शाह, सचिव- राजेन्द्र सिंह नांदू, कोषाध्यक्ष- विनोद सहारण, संयुक्त सचिव- अरुण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य- कोई नामांकन फाइल नहीं किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com