भारत जोड़ो यात्रा: फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी में गहलोत होंगे शामिल, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया कश्मीर में अलर्ट

जयपुर, राजस्थान। सीएम गहलोत 19 जनवरी को पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया हैं।
फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी में गहलोत होंगे शामिल
फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी में गहलोत होंगे शामिलSocial Media

,जयपुर, राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 19 जनवरी को पंजाब से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। भारत जोड़ो यात्रा का यह अंतिम चरण चल रहा है, जहां राहुल गांधी और सभी भारत जोड़ो यात्री जम्मू-कश्मीर में फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी करेंगे। इस सेरेमनी में सीएम गहलोत भी शामिल होंगे। सरना में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से हिमाचल प्रवेश कर चुकी हैं। भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी। भारत जोड़ो यात्रा की कश्मीर में एंट्री के पहले ही सारी सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया हैं।

कश्मीर में फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी में शामिल होने के बाद जिला स्तरीय बैठक

19 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे और पंजाब के पठानकोट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सरना में आयोजित होने वाली जनसभा में पहुंचेंगे। इसके बाद गहलोत फिरोजपुर कलां में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-कन्याकुमारी हाईवे पर स्थित महाराजा गुलाबसिंह स्टेच्यू पर वे कश्मीर को भारत जोड़ो यात्रा के फ्लैग हैंडओवर सेरेमनी में शामिल होंगे।

श्रीगंगानगर पहुंचकर गहलोत वहां पर अधिकारियों, पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद वे बीबीटी रिसोर्ट में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला कार्यक्रम की बैठक करेंगे। इसके बाद वे श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़ के लिए विशेष विमान से प्रस्थान करेंगे। इसके बार हनुमानगढ़ के एयरपोर्ट पर उतरेंगे और महाराजा अग्रसेन भवन जाएंगे जहां वे हाथ जोड़ो अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए बैठक करेंगे। शाम को हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ और सूरतगढ़ से जयपुर के लिए रवाना होंगे।

राहुल गांधी का भाजपा पर हमला

हिमाचल में प्रवेश लेने के बाद राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा-

“हमने अपने मुद्दे संसद में उठाने की कोशिश की लेकिन वहां मुद्दे उठाने नहीं दिए गए। भारत की संस्थाओं जैसे न्यायपालिका, प्रेस आदि से भी बात नहीं उठा सकते क्योंकि सब पर RSS-BJP का दबाव है। 3-4 लोगों के लिए पूरी सरकार चलाई जा रही है। जो भी होता है वह उन लोगों के लिए होता है, हमारे किसान, मजदूर, युवा के लिए नहीं किया जाता। भारत की सरकार जो भी करती है वह भारत के 2-3 सबसे बड़े अरबपतियों की मदद करने के लिए करती है”।

कश्मीर में यात्रा को लेकर अलर्ट जारी

आज शाम की जनसभा के बाद भारत जोड़ो यात्रा पठानकोट में प्रवेश करेगी। गुरुवार को यात्रा यहां से जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी। भारत जोड़ो यात्रा की कश्मीर में एंट्री के पहले ही सारी सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुरक्षित रखने के लिए एक विस्तृत योजना बनाई गई है और उन्हें यह सलाह दी गई है कि, उन्हें पैदल यात्रा करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि, राहुल को पैदल चलने के बजाय कार से ही यात्रा करनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com