जयपुर में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी
जयपुर में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी Social Media

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला, बताई यह 7 गारंटी

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर पांच करते हुए कहा, राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कभी नहीं रही। उन्होंने जो कहा है वो उन्होंने कभी पूरा नहीं किया है।

हाइलाइट्स :

  • जयपुर में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • सुधांशु त्रिवेदी ने बताई कांग्रेस की 7 गारंटी

  • राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कभी नहीं रही: सुधांशु त्रिवेदी

राजस्थान, भारत। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा मंगलवार को कांग्रेस राज्य की जनता के लिए घोषित सात गारंटी पर चुनाव लड़े जाने के दबे के बाद आज बुधवार को राजस्थान के जयपुर में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मीडिया सेंटर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मीडिया सेंटर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए 7 गारंटी बताई। यह है कांग्रेस की सात गारंटी-

  • पेपर लीक की गारंटी

  • महिलाओं पर अत्याचार

  • दलितों पर अत्याचार

  • अपराधियों की दबंगई

  • दंगाइयों की रैली

  • भ्रष्टाचार की गारंटी

  • किताबों में मुगलों को महान लिखने की गारंटी है

राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब कभी नहीं रही। उन्होंने जो कहा है वो उन्होंने कभी पूरा नहीं किया है।

बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी

CM गहलोत का कहना, कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गारंटी शिविर लगाए जाएंगे

तो वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम में कल मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में CM अशोक गहलोत ने कहा कि, प्रदेश की जनता से सात अहम गारंटी का वादा किया गया है और जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो गारंटी शिविर लगाए जाएंगे। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर दो करोड़ लोगों तक पहुंचने का इरादा रखते हुए पूरे राजस्थान में एक हजार गारंटी शिविर लगाए जाएंगे। चुनावी घोषणा पत्र में और भी घोषणाएं की जाएंगी। चुनाव अभियान राजस्थान के वास्तविक मुद्दों पर केंद्रित होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com