PM मोदी और अमित शाह को लेकर CM गहलोत ने लगाया बड़ा आरोप
PM मोदी और अमित शाह को लेकर CM गहलोत ने लगाया बड़ा आरोप Social Media

PM मोदी और अमित शाह को लेकर CM गहलोत ने लगाया बड़ा आरोप, क्‍या सच में सरकार रच रही यह साजिश...

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनकी सरकार गिराने में साजिश रचने का आरोप लगाया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का बयान

  • PM मोदी और अमित शाह पर सरकार गिराने में साजिश रचने का लगाया आरोप

  • टिकट देते समय उम्मीदवार के जीतने का माद्दा भी देखा जाएगा: CM गहलोत

राजस्थान, भारत। चुनाव आयोग द्वारा राजस्‍थान के विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा किए जाने के बाद से नेताओं की बयानबाजी जारी है। इस बीच राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनकी सरकार गिराने में साजिश रचने का आरोप लगाया है।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, अगर मेरे पास लोगों का समर्थन नहीं होता तो मेरे आधे विधायक मुझे छोड़कर चले गये होते। राजस्थान सियासी चर्चा का हिस्सा इसलिए नहीं बन पाया क्योंकि अमित शाह, गजेंद्र शेखावत ने हमारी सरकार गिराने की बहुत कोशिश की। हो सकता है उनको पीएम मोदी का आशीर्वाद मिल रखा हो। उन्होंने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र में सरकार गिराने के बाद यहां भी सरकार गिराने के प्रयास किया, लेकिन लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ था।

टिकट देते समय उम्मीदवार के जीतने का माद्दा भी देखा जाएगा। स्थानीय स्तर पर जनता के काम तो मौजूदा विधायकों के जरिए ही हुए हैं तो उन्हें कैसे टिकट से इनकार किया जा सकता है?

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

कांग्रेस विधायकों के भ्रष्ट होने की अफवाहें फैलाई हैं :

इसके अलावा CM अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस को निशाने पर लेते हुए यह भी कहा कि, विधायकों की मांग पर ही महंगाई राहत शिविर व कॉलेज खोले गए हैं तथा सड़कें बनवाई गई हैं। विधायकों की मांग पर ही तहसीलें और नगरपालिकाएं गठित की गई हैं। क्षेत्र की जनता से जुड़ाव विधायक का ही होता है, राज्य के कांग्रेस विधायकों के भ्रष्ट होने की अफवाहें बीजेपी और आरएसएस ने फैलाई हैं। अगर लोकतंत्र बचाना है तो कांग्रेस को सत्ता में लाना पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com