राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोतSocial Media

सीएम अशोक गहलोत ने दूदू में 'राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल' कार्यक्रम में लिया हिस्सा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज राजस्थान के दूदू पहुंचे, जहां उन्होंने 'राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल' कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

राजस्थान, भारत। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज राजस्थान के दूदू पहुंचे, जहां उन्होंने 'राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत के साथ अन्य कांग्रेस नेता भी वहां परमौजूद रहे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दूदू में 'राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र दूदू में आयोजित किया गया था। इस दौरान उनके साथ मंत्री श्री परसादी लाल मीणा, श्री राजेन्द्र यादव के साथ श्री बाबूलाल नागर भी मौजूद रहे। उन्होंने यहां आयोजितराजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम एवं विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास किया।

अशोक गहलोत ने कही यह बात:

इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि, "ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन होना चाहिए... इससे प्रतिभा खोज का काम भी हो जाएगा, छोटे बच्चों में पता चल जाएगा कि कौन सा खेल बच्चा खेलना चाहता है।"

कबड्डी टीमों से की मुलाकात:

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री श्री राजेन्द्र यादव, उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी, विधायक श्रीमती मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक श्री हबीबुर्रहमान, पूर्व विधायक श्री जाकिर हुसैन गैसावत के साथ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रतिभागी कबड्डी टीमों से मुलाकात की। इसके साथ उन्होंने यहां पारंपरिक वेशभूषा में खेले जा रहे कबड्डी खेल का लुत्फ उठाया। वहीं, अशोक गहलोत ने दूदू, जयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम एवं जनसभा के बाद आजमन से मुलाकात की।

वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नावां, नागौर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के कार्यक्रम एवं जनसभा के बाद आजमन एवं बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद अशोक गहलोत प्रशांत बैरवा के निर्वाचन क्षेत्र निवाई, टोंक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के अवलोकन एवं विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए पहुंचे।

बता दें कि, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सोमवार को सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के खोटिया गांव पहुंचे थे। उन्होंने यहां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की वजह से राजस्थान में खेलों का नया आयाम स्थापित होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com