सचिन पायलट टोंक में
सचिन पायलट टोंक मेंRaj Express

विकास कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए कांग्रेस को बनाए विजयी : सचिन पायलट

टोंक, राजस्थान : क्षेत्र में माहौल अच्छा होगा, शांति, भाईचारा बना रहेगा तो विकास के नये आयाम स्थापित होंगे, निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सचिन पायलट ने टोंक दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित किया।

  • इन पांच सालों में पूरे टोंक में सड़क तंत्र को ऐतिहासिक रूप से विकसित किया गया है।

  • भाजपा के शासन में अमीर और अधिक अमीर तथा गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है।

  • भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश के नौजवान निराशा के दौर से गुजर रहा है।

टोंक, राजस्थान। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पिछले पौने पांच साल में हर क्षेत्र में विकास के कार्य करने का प्रयास किया है और विकास कार्यों की निरंतरता बनाये रखने के लिए कांग्रेस को फिर से विजयी बनाना होगा।

सचिन पायलट टोंक दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा प्राथमिकता रही है कि शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य किया जाए। बच्चों को शिक्षा का अच्छा वातावरण मिलेगा, वे पढ़-लिखकर अच्छे पदों पर बैठेंगे तो क्षेत्र का विकास स्वतः ही होगा। इन पांच सालों में हमने कोराना जैसी विपत्तियों का भी सामना किया और जनता का भी सहयोग मिलता रहा और हर मुश्किल का डटकर मुकाबला किया गया। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में पूरे टोंक में सड़क तंत्र को ऐतिहासिक रूप से विकसित किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र में सत्ता में काबिज भाजपा आज देश में दमन की राजनीति से काम कर रही है। पत्रकारों के घरों, दफ्तरों पर छापे डालकर, उनको डराने, धमकाने का काम किया जा रहा है। सरकारी जांच ऐजेन्सियों का जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है। भाजपा पिछले नौ सालों में किसान विरोधी तीन काले कानून, अग्निवीर, जी.एस.टी., नोटबंदी जैसी जनविरोधी नीतियां बनाई। भाजपा की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश के नौजवान निराशा के दौर से गुजर रहा है। देश में बेरोजगारी, महंगाई दिनो-दिन बढ़ रही है। भाजपा के शासन में अमीर और अधिक अमीर तथा गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाहें फैलाकर, भ्रमित करके वोट बटोरने का काम करती है। पिछले नौ साल में प्रदेश की जनता ने लगातार दो बार भाजपा को 25 के 25 सांसद जीताकर दिये। लेकिन उन्होंने इन नौ सालों में प्रदेश को कोई एक भी नई परियोजना आदि केन्द्र से नहीं दिलवायी। उन्होंने कहा कि भाजपा का विश्वास विकास में नहीं है। भाजपा धर्म, जाति के नाम पर बरगलाकर, लोगों की भावनाएं भड़काकर वोट बटोरना चाहती है।

उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इनकी भ्रामक बातें में नहीं आना चाहिए और आपसी प्यार, भाई-चारा कायम रखना चाहिए। क्षेत्र में माहौल अच्छा होगा, शांति, भाईचारा बना रहेगा तो विकास के नये आयाम स्थापित होंगे, निवेश बढ़ेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

सचिन पायलट ने कहा कि महिला आरक्षण पर वाहवाही लूटने वाली भाजपा वास्तव में महिलाओं को आरक्षण नहीं देना चाहती। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास हुआ 2023 में और इसे लागू किया जायेगा सात साल बाद 2030 में। इससे भाजपा की मंशा का पता लगता है।

सचिन पायलट ने अपने दौरे के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में सीवर लाईन डालने के 108 करोड़ रूपये के कार्य के शिलान्यास सहित कुल 241 करोड रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com