जयपुर में दिल्ली की श्रद्धा वॉकर जैसा हत्याकांड
जयपुर में दिल्ली की श्रद्धा वॉकर जैसा हत्याकांडSocial Media

जयपुर में दिल्ली की श्रद्धा वॉकर जैसा हत्याकांड आया सामने

जयपुर, राजस्थान: जयपुर की वारदात में कातिल एक भतीजा है जिसने अपनी बुआ के सर पर हथौड़े से वार कर पहले उसे जान से मारा फिर उसके शरीर के 10 टुकड़े कर जंगल में फेंक आया।

जयपुर, राजस्थान। जयपुर में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने दिल्ली के 'श्रद्धा वॉकर' हत्याकांड की याद ताज़ा कर दी। लेकिन जैसे 'श्रद्धा वॉकर' का कातिल उसका खुद का पति था वहीं जयपुर की वारदात में कातिल एक भतीजा है जिसने अपनी बुआ के सर पर हथौड़े से वार कर पहले उसे जान से मारा फिर उसके शरीर के 10 टुकड़े कर जंगल में फेंक आया।

घर आए मेहमान भतीजे ने मारा

विद्याधर नगर थाने के पुलिसकर्मी ने बताया की सरोज शर्मा नाम की औरत के गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में लिखाई गई थी। रिपोर्ट खुद आरोपी भतीजे ने और उसके परिवार वालो ने ही दर्ज कराई थी जो की पुलिस के लिए काफी चौंकाने वाला था। आरोपी का नाम अनुज है और वह अपनी रिश्तेदार बुआ के घर कुछ दिनों के लिए रहने आया था। आरोपी अनुज ने सरोज के सर पर हथौड़े मार कर 2 दिन पहले हत्या कर दी थी। आरोपी अनुज ने गेल्डर मशीन से सरोज की लाश के 10 टुकड़े कर दिए और दिल्ली रोड के जंगल में फेंक आया था।

कैसा हुआ पर्दफाश?

आरोपी अनुज सरोज के टुकड़ों को फेंकने ने बाद घर वापिस आया और उसने रसोई की दीवारों में लगे खून के धब्बों को साफ करना शुरू किया की तभी आरोपी अनुज की बहन को रसोई की दीवारों पर लगे खून के धब्बे देख शक हुआ और बहन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया की आरोपी अनुज ने यूट्यूब से लाश काटने और ठिकाने लगाने का तरीका सीखा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

'श्रद्धा वॉकर' हत्याकांड की यादें हुई ताज़ा

जयपुर की इस वारदात को देख कर 1 महीने पहले हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की यादें ताज़ा हो गई है जिसमे बिलकुल इसी तरह दिल्ली में रहने वाली एक महिला श्रद्धा वॉकर को उसके पति अफताब ने मई 2022 में मार दिया था फिर उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर धीरे-धीरे कर जंगल के जानवरों को खिलाने लगा था। 12 नवंबर 2022 को इस हत्या का पर्दाफाश हुआ था,जिसमे अफताब ने खुद ही श्रद्धा की हत्या करने के आरोप को कबूला था। ऐसी जघन्य हत्याएं आज कल अपने चरम पर चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com