Rajasthan: कई जगह वोटिंग का बहिष्कार, लाइन में खड़े एक बुजुर्ग की मौत

Rajasthan: अजमेर, जैसलमेर और बारां-छीपाबड़ौद के कई क्षेत्रों में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है। भीलवाड़ा में मतदान करने पहुंचे बुजर्ग की मौत हुई।
Rajasthan: कई जगह वोटिंग का बहिष्कार
Rajasthan: कई जगह वोटिंग का बहिष्कारRaj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • जैसलमेर में डंपिंग यार्ड से परेशान लोगों ने किया चुनावी बहिष्कार।

  • अजमेर के बलवंता के लोग पानी की समस्या से है परेशान।

  • खेड़ी में प्रशासन की समझाइश के बाद दो घंटे देरी से शुरु हुई वोटिंग।

राजस्थान। देशभर में आज (26 अप्रैल) 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसमें Rajasthan की भी 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह 11 बजे तक राजस्थान में 26.84 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं प्रदेश के कई इलाकों में लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। इसमें अजमेर, जैसलमेर और बारां-छीपाबड़ौद के मतदान केंद्र शामिल है। 

पेयजल समस्या को लेकर चुनाव बहिष्कार

अजमेर के नसीराबाद में बलवंता के मतदान केंद्र पर गांव वासियों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। मतदान बूथ सूने पड़े हुए हैं। खबर है कि, पेयजल की समस्या को लेकर यहां के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। गांव में कुल 3,000 मतदाता है, जिनमें से सिर्फ कुछ ही मतदान करने के लिए आए। प्रशासन द्वारा इन लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की गई, फिर भी लोग मतदान के लिए नहीं पहुंच रहे।

2 घंटे बाद शुरू हुआ मतदान

Rajasthan के ग्राम खेड़ी में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया गया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और लोगों को समझाइश दी गई। इसके बाद बूथ पर दो घंटे की देरी से चुनाव शुरू हुए। इसके अलावा बारां-छीपाबड़ौद लोकसभा सीट के हांडीखोह में भी ग्रामिणों ने सुबह से चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया था।

जैसलमेर में डंपिंग यार्ड से परेशान लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

प्रदेश के जैसलमेर में बूथ क्रमांक 142 पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। लोगों ने गांव के पास बने डंपिंग यार्ड का विरोध करने यह निर्णय लिया है। सुबह से सिर्फ BLO ने वोट डाला है। डंपिंग यार्ड की समस्या से परेशान लोगों ने पहले ही मतदान बहिष्कार की धमकी दी थी।

भीलवाड़ा में बुजुर्ग की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में मतदान करने पहुंचे एक 80 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। पुर कस्बे के छगनलाल पोते के साथ मतदान करने पहुंचे थे। अचानक चक्कर आने से उनकी मौत हो गई। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com