राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर
राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफरRE

भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर

राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद कई बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।

  • 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का हुआ तबादला।

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद कई बदलाव देखने को मिल रहा है। बता दें, भजनलाल सरकार ने पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 72 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। देर रात जारी हुई लिस्ट में 36 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। वहीं, कई बड़े विभागों के मुखिया भी चेंज हुए हैं। चूरू कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग का तबादला करके उन्हें सीएम के संयुक्त सचिव के पद पर पोस्टिंग दी गई है। इसके साथ ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के भी 121 अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है।

भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर
भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर
भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर
भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर
भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर
भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर

बता दें कि, देर रात कार्मिक विभाग ने 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों के तबादले की सूची जारी कर दी है। इनमें 32 जिलों के कलेक्टर को इधर-उधर किया गया है। IAS सिद्धार्थ सिहाग को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री लगाया गया है, इसके अलावा अधिकतर एडीएम और एसडीएम भी बदले गए हैं। बताया जा रहा है कि, अब जल्द ही पुलिस में बड़े फेरबदल की लिस्ट जारी होने वाली है। जैसे ही डीजी आईजी कांफ्रेंस पूरी होती है उसके तुरंत बाद तबादला लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर
भजनलाल सरकार का पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का ट्रांसफर

IAS अधिकारियों की लिस्ट:

जारी आदेश के अनुसार, अब चित्तौड़गढ़ के नए कलेक्टर आलोक रंजन होंगे। नरेंद्र गुप्ता की जगह अब रोहिताश्व सिंह तोमर को बारां जिले का कलेक्टर बनाया गया है। IAS चिनमयी गोपाल को झुंझुनूं की डीएम और चंदन दुबे को झुंझुनूं का एडीएम बनाया गया है। इसी तरह नमित मेहता को भीलवाड़ा, हरजी लाल अटल को फलौदी, आशीष गुप्ता को अलवर, काना राम को हनुमानगढ़, लक्ष्मी नारायण मंत्री को पाली, कल्पना अग्रवाल को कोटपूतली-बहरोड़, पुष्पा सत्यानी को चूरू, अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़, गौरव अग्रवाल को जोधपुर, शुभम चौधरी को सिरोही, कमर उन जमान को सीकर, भंवर लाल को राजसमंद, अंकित कुमार सिंह को डूंगरपुर, अरुण गर्ग को सलुम्बर, बाल मुकुंद असावा को डीडवान-कुमाचन, नीलाभ सक्सेना को करौली, खुशाल यादव को सवाईमोधोपुर, अंजलि राजोरिया को प्रतापगढ़, डॉ. इंद्रजीत यादव को बांसवाड़ा, प्रताप सिंह को जैसलमेर और डॉ. रविंद्र गोस्वामी को कोटा जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

वहीं, रोहिताश सिंह तोमर को बारां, उत्सव कौशल को ब्यावर, गौरव सैनी को गंगापुर सिटी, स्वेता चौहान को केकड़ी, अवधेश मीणा को अनुपगढ़, देवेंद्र कुमार को दौसा, सुशील कुमार को बालतोरा, अक्षय गोदारा को बूंदी, श्रीनिधी बीटी को धौलपुर, डॉ. सौम्या झा को टोंक का कलेक्टर बनाया गया है।

इन 121 RAS अधिकारियों का हुआ तबादला:

वहीं, राजस्थान के 121 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें दोसा एडीएम, लालसोट एडीएम दौसा, एसडीएम बसवा, एसडीएम बांदीकुई, एसडीएम दौसा व सिकराय एसडीएम के तबादले किए गए हैं। वहीं, राजसमंद के एडीएम नरेश बुनकर को दौसा एडीएम लगाया गया है, वही धौलपुर के एसडीएम मनीष जाटव को बांदीकुई एसडीएम लगाया गया है। इसी तरह बसवा एसडीएम नवनीत कुमार को सिकराय एसडीएम लगाया गया है। वही नेहा छिपा को दौसा एसडीएम व ओमप्रकाश वर्मा को बसवा एसडीएम लगाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com