संस्कृत यूनिवर्सिटी में योगसाधना भवन का उद्घाटन
संस्कृत यूनिवर्सिटी में योगसाधना भवन का उद्घाटनSocial Media

राज्यपाल ने किया योगसाधना भवन का उद्घाटन, संविधान पार्क और नवगृह नक्षत्र वाटिका का शिलान्यास

राजस्थान: प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज रामानंदचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में योगसाधाना भवन का उद्घाटन और साथ ही संविधान पार्क एवं नवग्रह नक्षत्र वाटिका का शिलान्यास किया।

जयपुर, राजस्थान: प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज रामानंदचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में योगसाधाना भवन का उद्घाटन और साथ ही संविधान पार्क एवं नवग्रह नक्षत्र वाटिका का शिलान्यास किया। योगसाधन भवन के उद्घाटन के समारोह के दौरान राज्यपाल ने कहा़ की जबसे वे राज्यपाल बने हैं, तबसे उनका लक्ष्य था की प्रदेश के सभी वित्तीय पोषित विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क स्थापित करे, ताकि भावी नागरिक संविधान प्रदत्त जीवन मुलायो से जुड़े और अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उन्हे ज्ञात हों।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय में नवनिर्मित योग साधना भवन को योग के शास्त्रीय अध्ययन केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां योग से जुड़े शास्त्रों और योग की महान धरोहर से जुड़े आधुनिक ज्ञान को संस्कृत से अनुदित कर हिंदी और दूसरी भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यहां आधुनिक संदर्भों में योग संस्कृति से जुड़े व्याख्यान आयोजित किए जाने का सुझाव भी दिया हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की विश्वविद्यालय में बनने जा रही नवग्रह-नक्षत्र वाटिका ज्योतिष से जुड़े पौराणिक शोध और निष्कर्षों को सहज रूप में व्याख्यायित करी जाएगी और पर्यावरण संरक्षण की संस्कृति से भी विद्यार्थियों को जोड़ने का काम करेगी।

राज्यपाल ने संस्कृत भाषा की महत्वपूर्णता के बारे में भी समारोह में बैठे लोगों को अवगत कराया और कहा़ की संस्कृत हमारे देश की गौरवमयी संस्कृति और भारतीयता के मूल से जुड़ी भाषा है। उन्होंने कहा कि विश्वभर के ज्ञान-विज्ञान और दर्शन का महत्वपूर्ण और सूक्ष्म ज्ञान संस्कृत में ही उपलब्ध है। उन्होंने संस्कृत भाषा के आधुनिक विकास के लिए सभी से मिलकर कार्य करने की बात कहीं हैं।

समारोह के दौरान राज्यपाल के साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री डा. बी. डी. कल्ला, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, त्रिवेणी खोजीद्वाराचार्य श्री रामरिछपालदास महाराज, विधायक गंगादेवी और स्वामी नारायणदास महाराज भी थे। सांसद रामचरण बोहरा ने सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए संसद निधि से 50 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com