ED Raids in Rajasthan
ED Raids in RajasthanRaj Express

ED Raids in Rajasthan : पूर्व मंत्री महेश जोशी सहित कई अधिकारी व ठेकेदारों पर ED की छापेमारी

Jal Jeevan Mission Scam : ED की टीम द्वारा राजधानी जयपुर समेत डूंगरपुर और बांसवाड़ा में इंजीनियरों, ठेकेदारों और कुछ अधिकारियों के कई परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

हाइलाइट्स

  • जयपुर समेत डूंगरपुर और बांसवाड़ा में ED के अधिकारियों द्वारा तलाशी जारी।

  • प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही जांच।

  • BJP राज्यसभा सांसद ने राजस्थान में जल जीवन मिशन में घोटाले का लगाया था आरोप।

Jal Jeevan Mission Scam : जयपुर। राजस्थान में प्रवर्तान निदेशालय की टीम ने मंगलवार सुबह पूर्व मंत्री महेश जोशी सहित कई अधिकारी व ठेकेदारों के घर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि, यह छापेमारी जल जीवन मिशन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी है। जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर समेत डूंगरपुर और बांसवाड़ा में इंजीनियरों, ठेकेदारों और कुछ अधिकारियों के कई परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ED के अधिकारियों द्वारा यह तलाशी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है। अधिकारियों ने तलाशी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किये है। गौरतलब है कि, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में सामने आया था। कांग्रेस सरकार के समय तत्कालीन भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान में जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि ईडी की तरफ से पहले भी आईएएस सुबोध अग्रवाल सहित कई अधिकारियों के आवास पर छापेमारी हुई है। फिर ईडी की छापेमारी से अधिकारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। सीनियर ब्यूरोक्रेट आईएएस सुबोध अग्रवाल, केडी गुप्ता, चीफ इंजीनियर, दिनेश गोयल, इंजीनियर सहित कई अधिकारी ईडी की रडार पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com