राजस्थान के दौसा में जेपी नड्डा की हुंकार
राजस्थान के दौसा में जेपी नड्डा की हुंकारRaj Express

राजस्थान के दौसा में जेपी नड्डा की हुंकार- कांग्रेस अंधेरा लाती है, आपको गरीबी की तरफ धकेलती है।

राजस्थान के दौसा जिला की महुवा विधानसभा में आयोजित जनसभा को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कांग्रेस को जमकर घेरा...

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान के दौसा जिला की महुवा विधानसभा में जेपी नड्डा की जनसभा

  • जेपी नड्डा ने कांग्रेस का मतलब बताते हुए बोला जोरदार हमला

  • हमका मकसद दौसा का विकास हो और यहां के विधायक आपकी आवाज बनें: जेपी नड्डा

राजस्थान, भारत। राजस्थान के दौसा जिला की महुवा विधानसभा में आयोजित जनसभा को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा- हमारा मकसद केवल किसी को विधायक बनाना नहीं है। बल्कि हमारा मकसद है इनके माध्यम से दौसा का विकास हो और यहां के विधायक आपकी आवाज बनें। आपको तय करना पड़ेगा कि कौन रक्षक है और कौन भक्षक। कौन आपकी रक्षा करता है और कौन आपके हकों पर डाका डालता है।

कांग्रेस का मतलब है - भ्रष्टाचार, अनाचार, व्यभिचार, आपके हकों पर डाका, वंशवाद, परिवारवाद और सेवा के नाम पर मेवा खाना। जबकि भाजपा का मतलब है - विकास, तरक्की, लोगों के हित में काम करने वाली सरकार, महिलाओं-किसानों- युवाओं को हक दिलाना और राजस्थान को एक विकसित राज्य के रूप में आगे बढ़ाना। कांग्रेस का पता लापता है, इनके राज में - बिजली लापता, सड़क लापता, पानी लापता, विकास लापता। इन्हें केवल एक ही चीज का पता है और वो है भ्रष्टाचार।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • कांग्रेस अंधेरा लाती है। वहीं भाजपा सौभाग्य योजना और उजाला योजना के माध्यम से आपको अंधकार से दूर करती है। कांग्रेस आपको गरीबी की तरफ धकेलती है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी देश की 80 करोड़ जनता को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से मुफ्त राशन देते हैं और साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालकर विकास की ओर लेकर चलते हैं।

  • आज कल बहुत से कांग्रेसी नेताओं को प्रभु राम बहुत याद आने लगे हैं। ये वही कांग्रेसी हैं, जिन्होंने कोर्ट में लिख कर दिया था कि राम काल्पनिक हैं, इनका कोई वैज्ञानिक और ऐतिहासिक आधार नहीं है। आजकल ये राम-राम जप रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com