भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'संकल्प पत्र' किया जारी
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'संकल्प पत्र' किया जारीRaj Express

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'संकल्प पत्र' किया जारी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में भाजपा के संकल्प-पत्र का विमोचन किया और कहा, हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राजस्‍थान के लिए विकास कार्य किया है, लेकिन हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं।

हाइलाइट्स :

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प-पत्र जारी

  • जयपुर में जेपी नड्डा ने भाजपा के संकल्प-पत्र का विमोचन किया

  • हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राजस्‍थान के लिए विकास कार्य किया है: जेपी नड्डा

राजस्थान, भारत। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु आज गुरूवार को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी का संकल्प-पत्र जारी किया है।

दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में भाजपा के संकल्प-पत्र का विमोचन किया और कहा- आज नेशनल प्रेस डे है। पत्रकार बंधुओं को नेशनल प्रेस डे के अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई। चौथे स्तंभ के रूप में आप लोकतंत्र की सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान को पिछले 9 वर्षों में 23 मेडिकल कॉलेज दिए हैं, जिसमें से 11 ऑपरेशनल हो गए हैं।

हर क्षेत्र में भारत सरकार ने राजस्‍थान के लिए विकास कार्य किया है, लेकिन हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। क्योंकि यहां पर जो तुष्टिकरण वाली सरकार है, पेपरलीक वाली सरकार है, घोटाले और भ्रष्टाचार वाली सरकार है, उसे हटाना आवश्यक है। हमारा इतिहास रहा है कि हमने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा है वो भी किया है। राजस्थान देश का एक मात्र राज्य है जहां बिजली का दर सबसे महंगा और पेट्रोल-डीजल पर वैट सबसे ज्यादा है। यहां पेपर लीक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

आगे उन्‍होंने यह भी कहा, गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और ये एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा। उसी तरीके से एक compensation policy बनेगी, जिसमें जिन किसानों की भूमि कुर्क की गई है, उनको हम कैसे कंपनसेट कर सकते हैं और मुख्यधारा में ला सकते हैं, इस पर काम किया जाएगा।

  • हर ​एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी। हर सिटी में Anti Romeo Squad बनाया जाएगा। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए 'लाडो प्रोत्साहन योजना' शुरू की जाएगी। जिसमें भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी।

  • कांग्रेस राज में नीलाम हुई किसानों की जमीन का उचित मुआवजा देने के लिए मुआवजा नीति लाएंगे, गेहूं के MSP के ऊपर बोनस देकर 2,700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीद करेंगे और पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढाकर 12,000 रुपये करेंगे।

  • 40,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे एवं IIT और AIIMS की तर्ज पर संस्थान स्थापित करेंगे।

  • प्रदेश में 15,000 डॉक्टर एवं 20,000 पैरा मेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां एवं प्रदेश के युवाओं को अगले 5 वर्ष में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे।

  • मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे। राज्य के विभिन्न नगरों में 800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित करेंगे।

  • मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करेंगे एवं पर्यटन कौशल कोष बनाकर 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com