Karanpur Vote Counting : करणपुर विधानसभा सीट पर मतों की गणना जारी, 81.38 प्रतिशत हुई थी वोटिंग
हाइलाइट्स :
डेढ़ दर्जन टेबलों पर मतगणना जारी।
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी और रुपिंदर सिंह के बीच मुकाबला।
पहले डाक मतपत्रों की हुई गिनती।
राजस्थान। करणपुर विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा सीट पर मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार सुबह से जारी है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में करीब डेढ़ दर्जन टेबलों पर मतगणना कराई जा रही है और शुरुआत में डाक मतपत्रों की गिनती के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मतों की गिनती शुरू हुई और रुझान भी सामने आने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि, पांच जनवरी को हुए इस चुनाव में 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ और राज्य की भजन लाल सरकार के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी भाजपा उम्मीदवार जबकि रुपिंदर सिंह कुन्नर कांग्रेस प्रत्याशी सहित एक दर्जन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला आज होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।