Lok Sabha Election 2024 : घोषणा पत्र जनसभा में पीएम मोदी पर बरसे खड़गे, कहा- हमको गाली देकर कितने दिन बच जाओगे

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर राजस्थान के जयपुर में हुई विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे।
हमको गाली देकर कितने दिन बच जाओगे
हमको गाली देकर कितने दिन बच जाओगेRE

हाइलाइट्स :

  • न्याय पत्र लोकार्पण जनसभा में पीएम पर बरसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

  • प्रधानमंत्री मोदी पर कहा- हमको गाली देकर कितने दिन बच जाओगे

  • कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लगाए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप

जयपुर, राजस्थान। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर में हुई न्याय पत्र लोकार्पण जनसभा में कांग्रेस सुप्रीमो मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए उन्हें झूठों का सरदार बताते हुए कहा कि कांग्रेस को गली देकर कितने दिन बच जाओगे। जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस संसदीय दल चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटसारा, सीडब्लूसी के सदस्य और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अन्य वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे।

झूठों के सरदार है पीएम मोदी - कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि "हम झूठ बोलने वालों में से नहीं है, हम जो बोलते है वो करते है लेकिन मोदी जी हर दिन एक नया झूठ बोलते है और मोदी की गारंटी देने की बात करते है। प्रधानमंत्री बनने से पहले पमोदी ने कितनी गारंटियां दी थी जैस कि हर 2 करोड़ नौकरी देने का वादा, कालाधन वापस लाकर भारत के हर व्यक्ति के अकाउंट में 15 करोड़ देने और किसानो की आय दोगुनी करने की गारंटी दी थी, क्या वह पूरी की। मोदी तो ऐसे बोलते है कि हरिश्चंद्र के बाद एक बाद वहीँ पैदा हुए है। मोदी जी झूठों के सरदार है।"

हमको गली देकर कितने दिन बच जाओगे - कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा के कल के च्रुरु में हुई जनसभा लेकर कहा था कि "जिस चूरू को किसानों की धरती मानी जाती है वहां मोदी ने कह रह थे कि उन्होंने कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटा दिया... अरे चूरू की जनता को इससे क्या मतलब है। चूरू में किसान आत्महत्या कर रहे है क्या उन्होंने फ़र्टिलाइज़र, पेट्रोल, डीजल के दाम कम किए है।" उन्होंने आगे कहा कि" रेलवे की लाइन पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और अंग्रेज़ों के समय में पुरे देश में बिछाई गयी है लेकिन आज उसी लाइन में मोदी हर नई ट्रैन को हरी झड़ी दिखाते है।यह इंफ्रास्ट्रचर हमारा बनाया हुआ है और आप कहते है कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है देश के लिए। मोदी जी कांग्रेस को गली देकर कितने दिन बचोगे।"

खड़गे ने आगे भाजपा की 'मोदी की गारंटी' वाले स्लोगन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "मोदी ने हमारा गारंटी शब्द चुरा लिया है। मोदी अपनी पार्टी का नाम तक नहीं लेते है जब वह यह कहते है कि यह मोदी की गारंटी है। सबसे पहले गारंटी हमने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में दी थी और सबको सरकार बनने के बाद पूरा किया था। मोदी की क्या गारंटी है? मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी है।"

कांग्रेस न्याय के दीपक को अपने सीने की आग से जलाएगी - सोनिया गांधी

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि "हमारा देश पिछले दस साल से एक ऐसी सरकार के हवाले है, जिसने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक संकट, असमानता और अत्याचार को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मोदी सरकार ने जो किया है, वो हमारे आपके सामने है। इसलिए यह समय हताशा से भरा हुआ है, लेकिन जान लीजिए कि हताशा के साथ ही उम्मीद का भी जन्म होता है। मुझे पूरा यकीन है कि कांग्रेस के हमारे साथी न्याय के दीपक को अपने सीने की आग से जलाएंगे और हजार आंधियों में उसे संभालकर आगे बढ़ेंगे।क्योंकि यह देश सिर्फ चंद लोगों की जागीर नहीं है।"

सोनिया ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं। मोदी जी खुद को महान मान कर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं। आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में हैं।लोकतांत्रिक संस्थाओं को राजनीतिक सत्ता के हथियार से बर्बाद किया जा रहा है। हमारे संविधान को बदलने का षड्यंत्र रचा जा रहा है।यह सब तानाशाही है और हम सब इसका जवाब देंगे।"

देश की सभी बड़ी स्कीमें उद्योगपतियों के लिए बनी : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने मोदी सरकार की नीतियों और फ्लैगशिप स्कीमों पर निशाना साधते हुए कहा कि "पिछले 5 वर्षों से देश की संपत्ति को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सौंपा जा रहा है। उद्योगपतियों के करोड़ों रुपए के कर्ज को माफ कर दिया जाता है, लेकिन गरीबों का एक रुपए भी माफ नहीं किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि "देश में जितनी भी स्कीम बनी हैं, वह केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं। मोदी जी आप को राशन देंगे लेकिन रोजगार नहीं देंगे, आपके बच्चों को उनके पैरों पर खड़े होने का मौका नहीं देंगे। अब जागरूक होने का समय आ गया है, क्योंकि आज देश के किसी वर्ग की सुनवाई नहीं है।इसीलिए कांग्रेस के 'न्याय पत्र' में देश की जनता को आवाज दी गई है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com