विश्व मृदा दिवस के मौके पर बाटे गए सॉइल हेल्थ कार्ड
विश्व मृदा दिवस के मौके पर बाटे गए सॉइल हेल्थ कार्ड Social Media

विश्व मृदा दिवस के मौके पर 1 लाख से ज्यादा किसानों ने ली मृदा जानकारी, बांटे गए सॉइल हेल्थ कार्ड

जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में मृदा दिवस के मौके पर प्रदेश भर में 9 हजार नमूने लिए गए और 6500 सॉइल हेल्थ कार्ड भी बांटे।

जयपुर, राजस्थान: विश्व मृदा दिवस साल 2013 से हर साल 5 दिसंबर को वर्ल्ड सॉइल डे यानी विश्व मृदा दिवस मनाया जाता हैं। राजस्थान में मृदा दिवस के मौके पर प्रदेश भर में 9 हजार नमूने लिए गए और 6500 सॉइल हेल्थ कार्ड भी बांटे गए। कृषि विभाग ने किसान कॉन्फ्रेंस भी की जिसमे प्रदेश भर से 1 लाख 21 हजार किसानों ने हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में किसानों को संवाद के जरिए मृदा गुणवक्ता की जांच के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही किसानों को पौधों के पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के साथ क्षारीय और लवणीय भूमि सुधार के लिए शिक्षित भी किया।

कृषि विभाग के आयुक्त ने बताया

कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने बताया की कृषि विभाग ने कॉन्फ्रेंस और संवाद के माध्यम से किसानों और कास्तकारों की समस्याओं पर भी चर्चा की और उन्हे मृदा की जांच एवं मृदा को लेकर और शिक्षित भी किया गया। इस मृदा दिवस के मौके पर " मृदा,जहां भोजन चालू होता हैं" की थीम के साथ लोगो को मृदा संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। किसान कांफ्रेंस और संवाद के माध्यम से मृदा प्रदूषण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई की कैसे मृदा प्रदूषण इंसानों के लिए घातक है क्योंकि 96% खाना जो हम खाते है वो मृदा से ही आता है l

अंतराष्ट्रीय मृदा विज्ञान संघ (IUSS) ने 2002 में एक प्रस्ताव पारित किया था कि 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाए, क्योंकि प्रकृति प्रणाली के एक ज़रूरी घटक के रूप में मृदा एक बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान देती है। मृदा दिवस के लिए 5 दिसंबर को ही इसीलिए चुना गया क्योंकि यह थाईलैंड के राजा और मृदा दिवस की पहल करने मुख्य समर्थको में से एक एच.एम राजा भूमिबोल अदुल्यदेज का जन्मदिन हैं।संयुक्त राष्ट्र ने 2013 में सर्वसम्मति से विश्व मृदा दिवस का समर्थन किया और 68वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाने का ऐलान किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com