हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा
हाथ से हाथ जोड़ो यात्राSocial Media

हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा: पायलट का आज पीलीबंगा में किसान सम्मेलन, मां भद्रकाली के करेंगे दर्शन

हनुमानगढ़, राजस्थान। सचिन पायलट की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के पुराने सब्जी मंडी मैदान में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

हनुमानगढ़,राजस्थान। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की कल से शुरू हुई हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज के दिन भी सचिन पायलट जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के पुराने सब्जी मंडी मैदान में विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। किसान सम्मेलन संबोधित करने के बाद पायलट हनुमानगढ़ के पौराणिक मंदिर मां भद्रकाली मंदिर में काली मां के दर्शन करने जायेंगे।

कल रात पायलट नागौर से बीकानेर के सर्किट हाउस विश्राम के लिए आए थे,जहां वे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिले। आज सुबह भी वे बीकानेर के सर्किट हाउस में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिले। सचिन पायलट ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बात की और उनके समस्याओं को भी सुना। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद सचिन पायलट हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के लिए रवाना हुए जहां वे किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। हनुमानगढ़ की तरफ जाते हुए पायलट ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव गजेंद्र सिंह से उनके निवास जाकर मुलाकात की।

पायलट ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
पायलट ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कीSocial Media
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव गजेंद्र सिंह से मुलाकात
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव गजेंद्र सिंह से मुलाकात Social Media

सचिन पायलट का आज का कार्यक्रम

सचिन पायलट आज सुबह 8 बजे बीकानेर के सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, दोपहर 12 बजे के बाद जिला हनुमानगढ़ के पीलीबंगा के पुराने सब्जी मंडी मैदान में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे फिर, शाम 4 बजे हनुमानगढ़ के अमरपुरा थेड़ी इलाके में मां भद्रकाली मंदिर में काली मां दर्शन करेंगे और शाम 6 बजे हनुमानगढ़ के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।

भाजपा और गहलोत पर साधा था निशाना:

सचिन पायलट ने कल की नागौर किसान सम्मेलन में भाजपा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए निशाना साधा था। पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि भाजपा झूट को राजनीति करती है,धर्म के नाम पर बटवारा करती है, वहीं बिना नाम लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज मरते हुए पेपर लीक प्रकरण पर कहा था कि छोटे दलालों को छोड़कर सरगनाओं को पकड़ो।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com