Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023 RE

Rajasthan Election 2023 : पश्चिमी राजस्थान में भाजपा को लगा बड़ा डेंट, 3 बड़े नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Rajasthan Election 2023 : पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र के तीन भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया जिनमें से एक वरिष्ठ जाट नेता कर्नल सोनाराम थे ।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पश्चिमी राजस्थान में भाजप को लगा झटका

  • जाट नेता कर्नल सोनाराम सहित 2 बड़े नेता कांग्रेस में शामिल

  • बाड़ी और खींवसर से प्रशांत परमार और भागीरथ महरिया ने थामा कांग्रेस का दामन

राज एक्सप्रेस। राजस्थान का चुनाव हर बढ़ते हुए दिन के साथ और भी ज्यादा रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला होता जा रहा है। इसको रोमांचक बनाने का काम दोनों ही दलों के उन नेताओं ने किया है जिनका उनकी पार्टी द्वारा टिकट काट दिए जाने के बाद या तो बाग़ी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है या तो जिन्होंने पार्टी बदल कर सभी समीकरणों को बदल कर रख दिया। बहरहाल, एक ऐसा रोमांच बीते दिन जाट और गुर्जर बहुल पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में देखने को मिला जब भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का थाम लिया जिनमें से एक थे वरिष्ठ जाट नेता कर्नल सोनाराम।

लगभग 10 साल बाद कांग्रेस में की वापसी :

कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर आरोपों की बौछार लगा दी और कहा कि देश में तनाव का माहौल है और किसान बीजेपी से नाराज हैं। उन्होंने आगे बताया की वे लगातार 4 बार बार सांसद रहे और एक बार विधायक भी रहे थे। सोनाराम ने आगे बताया कि उनकी मुलाकात कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हो चुकी है और कांग्रेस उन्हें टिकट देने को भी तैयार है।

अटकलें लगाई जा रही है कि सोनाराम को बाड़मेर की गुढामालानी से टिकट दे सकती है क्योंकि गुढ़ामालानी के वर्तमान कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी चुनाव ने लड़ने से पहले ही मना कर दिया था। कर्नल सोनाराम राजस्थान की बाड़मेर लोक सभा सीट से 1996, 1998, 1999 और 2014 में सांसद चुने गए है। उन्होंने अपना आखरी चुनाव 2014 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होकर लड़ा था।

2 और बड़े नेताओं ने छोड़ा भाजपा का साथ :

धौलपुर जिले की बाड़ी से भाजपा नेता प्रशांत परमार और नागौर जिले से भागीरथ महरिया ने भी बीतें दिन भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थमने का फैसला किया। बाड़ी विधानसभा सीट से में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए गिरराज सिंह मालिंगा का दबदबा रहा है वही परमार को भाजपा ने वह दरकिनार कर दिया था। कांग्रेस में शामिल होते ही परमार ने गिरराज सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनपर 21 मामले दर्ज है और उन्होंने दलितों पर बहुत अत्याचार किए है।

परमार ने भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा ने मेरे साथ धोका किया है और अगर कांग्रेस उन्हें बाड़ी से टिकट देती है तो वह जीत कर आएंगे।वहीँ, दूसरी तरफ इनके साथ ही नागौर जिले के खींवसर से भाजपा नेता भागीरथ महरिया भी कांग्रेस खेमे में आ गए हैं। उन्हें भाजपा ने 2013 में खींवसर सीट से चुनाव मैदान में उतारा था और वह तीसरे स्थान पर रहे थे।

आज है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख :

आज नामांकन की आखिरी तारीख है और दोनों ही दलों ने अपने अपने प्रत्याशी का ऐलान भी बीती रात कर दिया है। मतदान की तारीख 25 नवंबर है और परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com