पूर्व मेयर ज्योति ने थामा भाजपा का दामन
पूर्व मेयर ज्योति ने थामा भाजपा का दामनRE

Rajasthan Election 2023: कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व मेयर ज्योति समेत इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के चार दिग्गज नेता ज्योति खंडेलवाल, चंद्रशेखर बैद, नंदलाल पूनिया और सांवरमल महिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
Published on

हाइलाइट्स-

  • राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका।

  • पूर्व मेयर ज्योति समेत इन नेताओं ने थामा भाजपा का दामन।

  • प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी कार्यालय में किया स्वागत।

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां इसकी तैयारियों में लगे हुए हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेता हाथ का साथ छोड़ते हुए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। चुनावी दौर में चल रही आवाजाही के बीच आज शनिवार को कई दिग्गजों ने भाजपा ज्वाइन की।

बता दें कि, कांग्रेस के चार दिग्गज नेता ज्योति खंडेलवाल, चंद्रशेखर बैद, नंदलाल पूनिया और सांवरमल महिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया। साथ ही दो सेवानिवृत्त आईपीएस अफसरों और जोधपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी के साथ भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पार्टी कार्यालय में कांग्रेस के इन नेताओं का स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारियों ने ज्योति खंडेलवाल और अन्य को भगवा दुपट्टा पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल सिंह मांडोता, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोमेन्द्र सिंह चौहान, आल इंडिया टेंट डेकोरेशन एवं वेलफेयर एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल आदि भी भाजपा में शामिल हुए।

प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कही यह बात:

इस मौके पर बात करते हुए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि, "भाजपा हवा नहीं तूफान है, लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है। इसलिए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिनकी ख़ुद की अब कोई गारंटी नहीं, उनकी गारंटी का कोई मतलब नहीं। गारंटी तो मोदी सरकार की है, जो असंभव को संभव करके दिखाती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com