गहलोत गुरुवार को करेंगे एलीवेटेड रोड का लोकार्पण
गहलोत गुरुवार को करेंगे एलीवेटेड रोड का लोकार्पणSocial Media

Rajasthan : गहलोत गुरुवार को करेंगे एलआईसी भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का लोकार्पण

जयपुर, राजस्थान : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को राजधानी जयपुर में 250 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित एलआईसी भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का लोकार्पण करेंगे।

जयपुर, राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को राजधानी जयपुर में 250 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित एलआईसी भवन से सोडाला तक एलीवेटेड रोड का लोकार्पण करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 222 करोड़ रूपये से प्रस्तावित छह प्रोजेक्ट राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परिसर में गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य, सांझरिया में 43 एम.एल.डी. क्षमता के एसटीपी, पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 1200 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन, पृथ्वीराज नगर (उत्तर) में 600-900 एम.एम. व्यास की मुख्य ट्रंक लाईन, लुनियावास-गोनेर रोड पर एवं वन्देमातरम रोड-मुहाना मण्डी रोड पर मुख्य ड्रेनेज का कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

जयपुर शहर के बढ़ते हुए यातायात के मद्धेनजर हवा सड़क पर 250 करोड़ की लागत से एलीवेटेड रोड के निर्माण कराया गया है। यह एलीवेटेड रोड सहकार सर्किल होते हुए बाईस गोदाम पर जयपुर -दिल्ली एवं जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन को क्रोस करने के उपरान्त हवा सड़क होते हुए वर्तमान में निर्मित अजमेर एलीवेटेड रोड से मिलती है।अम्बेडकर सर्किल से एलीवेटेड रोड अजमेर रोड तक जाने वाले भाग की लम्बाई 2.80 किमी तथा हवा सड़क से अम्बेडकर सर्किल तक जाने वाले भाग की लम्बाई 1.80 किमी है।

इस एलीवेटेड कॉरीडोर के लिए एकल पिलर सड़क के मध्य विभाजक में दो मीटर चौड़ाई में निर्मित किये गये हैं। दो पिलरों के बीच की औसत दूरी 30 मीटर रखी गई है। दो लेन के लिए 8.5 मीटर एवं आने जाने के लिए चार लेन वाले स्थानों में 17 मीटर की चौड़ाई में सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण किया गया है। एलीवेटेड रोड पर प्रत्येक तरफ के यातायात के लिए दो-दो लेन 3.5 मीटर चौड़ाई में रखी गई है। यह उच्च सड़क वर्तमान सड़क से औसतन 10 मीटर की ऊॅंचाई पर है। अजमेर एलीवेटेड रोड पर इसके मिलान के स्थान के अलावा इस सड़क पर रफ्तार 40 किमी प्रतिघण्टे रखी गई है।

इसके निर्माण से यातायात को तिलक मार्ग तिराहा, बाईस गोदाम सर्किल, रेलवे क्रॉसिंग, सिविल लाइन्स सर्किल, नन्दपुरी रोड तिराहा, चम्बल पॅावर हाउस तिराहा एवं सोडाला तिराहा क्रॉसिंग पर निर्वाध प्रवाह की सुविधा मिलेगी। इस महत्वाकांक्षी परियाजना से जयपुर के पूर्व -पश्चिमी यातायात के लिए वर्तमान में सीमित सड़कों के साथ एक नया कॉरीडोर उपलब्ध होगा एवं इस क्षेत्र व इसके आस पास के क्षेत्रों में यातायात में व्यापक सुधार होगा।

इस एलिवेटेड रोड का निर्माण स्लीक स्ट्रक्चर के रूप में किया गया है। इस परियोजना में पुल के निर्माण अतिरिक्त पुल व नीचे की सर्विस सड़कों के सौन्दर्यकरण के तहत पुल पर फसाड लाईटिंग व पोल पर तिरंगा लाईटिंग का भी कार्य किया गया है। सर्विस सड़कों को चौड़ा कर फुटपाथ व मीडियन का निर्माण कर पौधारोपण व लैण्ड स्केपिंग का भी कार्य किया गया है। यातायात के लिए महत्वपूर्ण सिविल लाईन सर्किल का जोधपुर स्टोन में कारविंग से पुन: निर्माण कर मध्य में सुन्दर फव्वारा मय लाईट भी लगाया जा रहा है। इन सभी सौन्दर्यकरण के कार्यों से यह महत्वपूर्ण सड़क नये रूप में नजर आएगी।

विश्व के बदलते परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलनों की महत्ता, विचारो के आदान-प्रदान, एक छत के नीचे वृहत स्तर पर सम्मेलनों/सेमिनारों के आयोजन के लिए दिल्ली में बने इण्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर एवं इण्डिया हैबिटेट सेन्टर की तर्ज पर राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर की परिकल्पना की गई है।

राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर को राजस्थान सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1958 में 30 सितम्बर 2013 को पंजीकृत किया गया था। राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परियोजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा 19 अप्रैल 2013 को किया गया था। परियोजना के प्रथम चरण में भवन के स्ट्रक्चर व क्लेडिंग का कार्य किया गया। राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परियोजना के द्वितीय चरण में आंतरिक साज सज्जा के कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा 18 दिसंबर 2021 को किया गया। वर्तमान में कार्य प्रगति पर है एवं 30 नवंबर 2022 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परियोजना की कुल लागत 130 करोड़ रुपए है।

राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर परिसर में राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर में आने वाले अतिथियों के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रथम चरण में तीन तल के गेस्ट हाउस का आंतरिक साज-सज्जा के साथ निर्माण कार्य, अण्डरग्राउण्ड पार्किंग व समीप की भूमि पर बैंक्वेट लॉन का निर्माण कराया जाना है।

इस कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 44.01 करोड़ रुपए जारी की चुकी है। निविदाऐं आमंत्रित कर सफल संवदेक मैसर्स पदमावती एन्टरप्राईजेज-इण्डो थाई डेवलपर्स प्रा. लि. (श्रट) को कार्यादेश 42 करोड़ रुपए का जारी किया जा चुका है। इस कार्य के प्रारम्भ करने व समाप्ति की तिथि क्रमश: गत 20 अगस्त एवं 19 फरवरी 2024 है। इस कार्य में प्रथम चरण में 44 कमरो का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com