महंगाई राहत कैंप
महंगाई राहत कैंपRaj Express

Rajasthan : जयपुर के 50 फीसदी से ज्यादा परिवारों ने महंगाई राहत कैंप में करवाया रजिस्ट्रेशन

24 दिनों में महंगाई राहत कैंपों में जयपुर के आधे से ज्यादा परिवारों ने राजस्थान सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करवा लिया है।

जयपुर, राजस्थान। महंगाई से आमजन कितने त्रस्त है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 दिनों में महंगाई राहत कैंपों में जयपुर के आधे से ज्यादा परिवारों ने राजस्थान सरकार की 10 लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए अपना पंजीकरण करवा लिया है।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर के कुल 18 लाख 16 हजार 520 में से 9 लाख 16 हजार 525 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 36 लाख 43 हजार 21 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 5 लाख 37 हजार 137, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 7 लाख 10 हजार 151, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 7 लाख 10 हजार 151, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 56 हजार 422, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 6 लाख 23 हजार 524 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 3 लाख 57 हजार 353, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 1 लाख 95 हजार 116, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 2 लाख 84 हजार 565, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 44 हजार 668, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 23 हजार 934 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को 1 लाख 18 हजार 622 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 16 हजार 586, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 21 हजार 940, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 21 हजार 940, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 96, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 17 हजार 639 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com