राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023
राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023Raj Express

राजस्थान विधानसभा आम चुनाव में दो दिन में करीब 26 हजार मतदाताओं ने किया घर बैठे मतदान

जयपुर, राजस्थान : आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में दो दिन में करीब 26 हजार बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया।

हाइलाइट्स :

  • पात्र 62 हजार 927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है।

  • प्रदेश में दो दिन में 25 हजार 980 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया।

  • अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं।

जयपुर, राजस्थान। आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव में दो दिन में करीब 26 हजार बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का दिए विकल्प तहत प्रदेश में दो दिन में 25 हजार 980 मतदाताओं ने घर बैठे मतदान किया। प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग एवं बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।

उन्होंने बताया कि पात्र 62 हजार 927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान कराया जाएगा। जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com