राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों का पैनल तैयार
हाइलाइट्स :
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का चयन के लिए पैनल तैयार कर लिया है।
पैनल को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की आयोजित होने वाली बैठक के समक्ष रखा जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।
जयपुर, राजस्थान। प्रदेश में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का चयन के लिए पैनल तैयार कर लिया है और इसे शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की आयोजित होने वाली बैठक के समक्ष रखा जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को यहां विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि बैठक में प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्यों द्वारा जिलों में जाकर उम्मीदवारों के विधानसभावार जो पैनल बनाए गए तथा ब्लॉक अध्यक्ष से प्राप्त विधानसभा प्रत्याशी के लिए उम्मीदवारों के पैनलों पर चर्चा की जाकर प्रदेश इलेक्शन कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर टिप्पणी सहित पैनल बनाए गए।
गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि पैनलों को शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की आयोजित होने वाली बैठक के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।